पूर्णाहुति व कन्या भोज के साथ श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ का समापन

न्यूज वाणी ब्यूरो
हमीरपुर। कुरारा विकास खण्ड क्षेत्र की भैंसापाली और कुशौली गांव के बीचों बीच कुशौली मन्दिर परिसर पर चले सात दिवसीय श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ का मंगलवार को कथा का अंतिम दिन सुबह पूर्ण आहुति और कन्या भोजन के साथ समापन हुआ। तथा गांव में सात दिन तक वेदों का उच्चारण व धार्मिक आयोजन से पूरे गांव व क्षेत्र का माहौल धर्म मय रहा। तथा रात्रि भगवत कथा उपरांत संत प्रवचन का कार्यक्रम भी चलता रहा।
क्षेत्र के कुशौली मन्दिर में बसंत पंचमी से हो रही श्री मद् भागवत कथा एवं संत प्रवचन का कार्यक्रम आज सम्पन हुआ एंव इसके उपरांत दो दिवसीय रात्रि में रामलीला का शुभारंभ किया। जिस कार्यक्रम में प्रथम दिन की राम लीला को देख भगवान राम का जन्म की लीला को दिखाते हुए। कलाकारों की प्रस्तुति से दर्शक भाव विभोर हो गए। लीला मंचन का शुभारंभ भजन से हुआ। इसके बाद मनु व सतरुपा के कठोर तप के बाद भगवान विष्णु प्रकट होते हैं। यह देख प्रफुल्लित दंपत्ति भगवान से उनके समान पुत्र की कामना करते हैं। इसके बाद रावण, कुंभ करण व विभीषण का जन्म होता है। तीनों अपनी मां की गोद में बैठे रहते हैं। तभी कुबेर का आगमन होता है। यह देख रावण को ईष्र्या होती है। वह मां से पूछता है कि यह वैभवशाली कौन हैं? मां उन्हें सौतेला भाई बताती है। साथ ही कहती है कि तप के बल पर वैभव प्राप्त किया जा सकता है। इसके बाद तीनों भाई कठोर तप में जुट जाते हैं। भगवान के खुश होने पर रावण जहां इच्छा मृत्यु की मांग करता है। वहीं कुंभ करण सोने की। जबकि विभिषण भक्ति की मांग करता है। इस दौरान मुख्य रुप से कार्यक्रम के मंच का संचालन बबलू यादव, पिंटू, रामसरन, जगपाल, मइयादीन, अरविंद कुशवाहा आदि लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.