निजीकरण को लेकर सरकार के विरोध मे विद्युत कर्मचारियों ने दिया धरना

फतेहपुर। निजीकरण के विरोध मे विद्युत अधिकारी एवं कर्मचारियों मे कार्य बहिष्कार कर सरकार के विरोध मे धरना देकर जमकर नारेबाजी करते हुए आर-पार की लड़ाई लड़ने की हुंकार भरी और विद्युत निजीकरण के फैसले को वापस किये जाने की मांग किया।
मंगलवार को हाइडिल कालोनी मे केन्द्रीय आहवान पर संयुक्त संघर्ष समिति जू0इं0 संगठन, तकनीकी कर्मचारी संगठन उत्तर प्रदेश विद्युत कर्मचारी संघ के बैनर तले अधिकारी एवं कर्मचारियों ने सरकार द्वारा विद्युत को निजीकरण किये जाने के विरोध मे कार्य बहिष्कार कर धरने पर बैठे रहे और अधिकारियों ने सरकार के फैसले के विरोध मे जमकर नारेबाजी करते हुए आर-पार की लड़ाई लड़ने का दम भरा। अभियंता संघ के जिलाध्यक्ष इं. नितिन जायसवाल, जूनियर संगठन के जिलाध्यक्ष इं. प्रमोद सिंह, तकनीकी संघ के अध्यक्ष राजाराम समेत अन्य पदाधिकारी एवं कर्मचारी संघ ने विद्युत निजीकरण का विरोध करते हुए आर-पार की लड़ाई लड़ने के साथ जेल तक जाने की बात कही। वक्ताओं ने कहा कि जब तक निजीकरण के फैसले को सरकार वापस नही लेती तब तक आन्दोलन क्रमशः जारी रहेगा। धरने की अध्यक्षता अधिशाषी अभियंता इं. सरोज कुमार व संचालन इं. नरेन्द्र नाथ ने किया। इस मौके पर इं. आरआर सिंह, इं. आरएन सिंह, इं. अमरेन्द्र सिंह, इं. वैभव आनंद, इं. पीसी भारती, इं. मनोज कुमार, इं. प्रशांत कुमार शुक्ला, इं. रवि कुमार, धीरेन्द्र यादव, उमाकान्त अग्निहोत्री आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.