कम्प्यूटरों से लैस बस ग्रामीणों को मुहैया करायेगी निःशुल्क आनलाइन सेवा

– सरकार द्वारा जनहित मे चलाई गयी योजना से लोगों मे खुशी
न्यूज वाणी ब्यूरो/शमी घोसी
जाफरगंज/फतेहपुर। अब योजनाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए गांव के लोगों को परेशान नहीं होना पड़ेगा। उन्हें कैसे आवेदन भरना है। किस तरह से योजनाओं का लाभ मिलेगा। यह सब गांव में ही रह कर पता चल सकेगा। दावा किया जा रहा है कि इस तरह का सुबे में यह पहला प्रयास है।
पचीस लाख रुपए की लागत से बनी बस में पंद्रह कंप्यूटर सिस्टम लगे हैं। यह बैन गांव-गांव दस्तक देगी और ग्रामीणों को ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा मुहैया कराएगी। यह सुविधा पूरी तरह से मुक्त होगी इसके लिए ग्रामीणों को कोई भी भुगतान नहीं करना होगा। ऑनलाइन आवेदन की व्यवस्था कराने के साथ ही लोगों को सरकारी योजनाओं से जुड़े लाभ के तौर-तरीकों को बताने का भी यह काम करेगी। आरपीएल संस्था के डायरेक्टर अरविंद दीक्षित ने कहा कि इस तरह के मोबाइल जन सेवा केंद्र को प्रदेश में पहली बार शुरू किया गया है। गांव में कौशल को निखारने का यह एक सराहनीय कदम है। कौशल प्रशिक्षण के प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट दिए जाएंगे। बीते रविवार को डिघरुवा के सरकारी अस्पताल में आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में आरपीएल की प्रशिक्षण एवं मोबाइल जनसेवा मिनी बस को सुबे के कारागार राज्यमंत्री जय कुमार सिंह जैकी ने हरि झंडी दिखाई है। इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी उमाकांत पांडेय उप कृषि निदेशक अनिल कुमार पाठक वीडियो पारुल कटिहार खजुहा वीडियो अजय कुमार पांडेय उमेश त्रिवेदी चिकित्सा अधीक्षक अमौली पुष्कर कटिहार समाजसेवी प्रमोद शुक्ला रामभक्त बर्मा शुभम शुक्ला महेंद्र वर्मा मंत्री प्रतिनिधि कैलाश शर्मा आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.