निर्माण कार्यों की जानकारी लेकर सूची उपलब्ध कराने के डीएम ने दिये निर्देश

– अधूरे आंगनबाड़ी केन्द्रों को वित्तीय वर्ष में पूर्ण कराने की हिदायत
न्यूज वाणी ब्यूरो/शमी घोसी
फतेहपुर। जिला योजना समिति, बेटी बचाओ, बेटी बढ़ाओ एवं प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना की बैठक सम्बंधित अधिकारियों के साथ संपन्न हुई। जिला योजना समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने हैंडवाश, शौचालय, बाउंड्रीवाल आदि कार्ये जा रहे कार्यो की जानकारी ली और कहा कि एडीओ पंचायत उक्त कार्यो की हस्ताक्षरित सूची आज ही उपलब्ध कराए। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों की जानकारी ली जिसमे 60 आंगनबाड़ी केन्द्रो के सापेक्ष 34 आंगनबाड़ी केन्द्र पूर्ण पाए गए 26 आंगनबाड़ी केंद्रों में छत लेवेल पर है। उन्होंने एई को निर्देश दिए कि कार्य मे तेजी लाकर अधूरे आंगनबाड़ी केंद्रों को इसी वित्तीय वर्ष में पूर्ण कराये। उन्होंने कहा कि जिन आंगनबाड़ी केंद्रों में हैंडपंप की आवश्यकता है लगवाए जाए।
जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिए कि सभी पूर्ण एवं निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्रों की क्रॉस चेकिंग करें और मुझे अवगत कराये। उन्होंने अधिशासी अभियंता आरईएस को निर्देश दिए कि विद्यालयों में बाउंड्रीवाल का कार्य फरवरी माह के अंत तक पूर्ण कराया जाए। उन्होंने बीडीओ से कहा कि कायाकल्प योजना का तहत चिन्हित ग्रामो में सेक्टर एवं तकनीकी अधिकारी नियुक्त करे एवं स्वयं कार्यो का निरीक्षण करे तथा भौतिक एवं वित्तीय प्रगति से 15 दिन में अवगत कराएं और सभी पेमेंट डीएससी से किये जायें, चेक से न करने के निर्देश दिए। उन्होंने खंड विकास अधिकारियों से कहा कि गर्मी के मौसम में तालाबो में पानी नलकूप से भरवाए जाते है इसलिए पहले से नहरों से तालाबो को नाली के माध्यम से जोड़े जिससे की तालाबो में पानी नहरों के माध्यम से आ सके। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना मुख्यमंत्री की प्राथमिकता में है इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न की जाए। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी एवं खंड शिक्षा अधिकारियो को निर्देश दिए कि जो लक्ष्य है उसे अभियान चलाकर पूरा किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि बच्चों को मिलने वाला माध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता, दूध, फल आदि वितरण होना चाहिए शिकायत मिलने पर संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के तहत जिलाधिकारी ने सहायक श्रमायुक्त को निर्देश दिए कि 01 फरवरी से 29 फरवरी तक प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना एवं नेशनल ट्रेडर्स पेंशन योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक लाभार्थियों को पंजीकृत किया जाय इस माह को पेंशन माह के रूप में मनाए। उन्होंने पेंशन सप्ताह को सफल बनाने के लिए सभी क्रियान्वयन समिति के सदस्यों एवं सभी खंड विकास अधिकारियों को अधिक से अधिक पंजीयन हेतु निर्देशित किया। अब तक नेशनल पेंशन योजना के तहत 174 एवं प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के तहत 6151 पंजीकरण किए गए है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश, जिला विकास अधिकारी रमेश चंद्रा, पीडी डीआरडीए ए0के0 निगम, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर उमाकान्त पांडेय, जिला पंचायत राज अधिकारी अजय आनंद सरोज, उपयुक्त मनरेगा पुतान सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेन्द्र प्रताप सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी राजेश कुमार सोनकर, जिला समाज कल्याण अधिकारी के0एस0 मिश्र, प्रभारी सहायक श्रमायुक्त राजेश कुमार श्रीवास्तव, अधिशाषी अभियंता आर0ई0एस0 सभी खंड विकास अधिकारी एवं सेक्रेटरी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.