परमात्मा का बनाया चेतन मंदिर है मानव शरीर-पंकज

न्यूज वाणी ब्यूरो
कुरारा/हमीरपुर। विकास खंड कुरारा के ग्राम मिश्रीपुर में जयगुरुदेव सत्संग समारोह का आयोजन किया गया। मौका था जयगुरुदेव धर्म प्रचारक संस्था मथुरा की 40 दिवसीय बुंदेलखंड जनजागरण यात्रा के 36 वें सत्संग कार्यक्रम का। सत्संग में उपस्थित जनसमूह को पंकज जी महाराज ने संबोधित करते हुए कहा मानव शरीर परमात्मा का बनाया चेतन मंदिर है। परमात्मा इसी में मिलेगा बाहर कहीं नहीं मिलेगा। इसी मनुष्य रूपी मंदिर से परमात्मा के पास जाने का रास्ता जाता है। सारी जीवात्मायें आकाशवाणियों, गैवी आवाजों पर उतारी गईं। वह शब्द, वह नाम सबके अंदर धुंधकारे दे रहा है। महात्माओं ने कहा ‘‘कुदरती काबे के मेहराब में सुन गौर से, आ रही सदा तुझको बुलाने के लिए’’ दोनों आंखों के मध्य भाग में जहां जीवात्मा विराजमान है मालिक की दरगाह से आपको बुलाने के लिए आ है। जब संत महात्मा फकीर मिल जाएंगे तो इसका भेद बता देंगे। यह जीवात्मा अपने तीसरे कान से वह रूहानी संगीत सुनने लगेगी उन्होंने संत पलटू की वाणी उद्धृत करते हुए बताया ’उल्टा कुआं गगन में जिसमें जरै चिराग। जिसमें जरै चिराग बिना रोगन बिन बाती, छः ऋतु बारह मास रहै जलतै दिन राती’’। प्रभु के देश से निरंतर देववाणियां उतर रही हैं। उसमें बिना तेल व बाती के चिराग रोशन हो रहा। इसलिए आप सभी इस दुर्लभ मानव तन के पाने का उपयोग करें। अपनी आत्मा का कल्याण कराएं। इस आध्यात्मिक दौलत को पाने के लिए सबसे पहले आपको मानवतावादी बनना पड़ेगा। मानव-धर्म, मानव-कर्म का पालन करना पड़ेगा। मानव धर्म क्या है? आप एक-दूसरे की सेवा करें। सत्य, दया, प्रेम अहिंसा आदि गुणों को अपनाएं। उन्होंने चरित्र स्थान पर बहुत जोर देते हुए कहा चरित्र सबसे बड़ा धन है। बिना इसके मनुष्य की कोई कीमत नहीं। इसलिए चरित्र जैसे धन का संचय करें। मांसाहार, शराब आदि के सेवन के कारण समाज में हिंसा, अपराध की प्रवृत्ति बढ़ रही है। हमारी सभी धर्मों, वर्गों के लोगों से अपील है कि शाकाहारी बनें, शराब जैसे नषों का त्याग करें। नई पीढ़ी के बच्चों को नषों के प्रकोप से बचायें, इनमें अच्छे संस्कार डालें। अच्छे समाज के निर्माण में भविष्य में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका होगी। श्री पंकज जी महराज ने प्रभु प्राप्ति की सरल साधना का मार्ग भी बताया तथा दैवीय मण्डलों का क्रमबद्ध वर्णन करके लोगों में भगवान की भक्ति की भावना भरी। उन्होंने अपने गुरु महाराज बाबा जयगुरुदेव जी महाराज के बचनों का स्मरण कराते हुये कहा बाबा जी ने आवाज लगाई ऐ इन्सानों! तुम अपने दीन-ईमान पर वापस आ जाओ, उस खुदा की इबादत करो, उस भगवान की पूजा करो ताकि यह जीवात्मा नर्कों, चैरासी में जाने से बच जाय। आगे नई-नई बीमारियां होगी जिनका इलाज नहीं हो पायेगा इसलिये शाकाहारी होना बहुत आवष्यक है। उन्होंने जयगुरुदेव आश्रम मथुरा में आगामी 9 से 11 मार्च तक आयोजित होने वाले होली सत्संग मेले में भाग लेने का निमन्त्रण दिया। पुलिस प्रषासन ने शांति व सुरक्षा की व्यवस्था किया। मिश्रीपुर के ग्रामवासियों ने आयोजन की व्यवस्था में सराहनीय सहयोग किया। इस अवसर पर ज्ञानचन्द यादव ‘नेताजी’, बासुदेव ‘पुजारी जी’, भारत सिंह यादव, रामखेलावन, षिवकुमार सिंह, षिवनरेष राजपूत, प्यारेलाल गुप्ता, ब्रज गोपाल यादव, मुन्ना तिवारी, अर्जुन सिंह ‘दाऊ’, हरियाणा संगत के अध्यक्ष बुधराम यादव, कानपुर देहात के अध्यक्ष रघुवीर सिंह आदि उपस्थित रहे। सत्संग के बाद जनजागरण यात्रा अपने अगले पड़ाव ऊदनपुर ब्लाक कदौरा जिला जालौन के लिये प्रस्थान कर गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.