न्यूज वाणी ब्यूरो
विजयीपुर/फतेहपुर। क्षेत्र के भोगलपुर और बरैची ग्राम पंचायत में प्रधानों की मौत के बाद हुए उपचुनाव में भोगलपुर से मृतक प्रधान सतीना देवी की जगह उनकी देवरानी सुशीला देवी ने अपने प्रतिद्वंदी फूलमती को 90 वोट से हराकर प्रधान पद पर कब्जा किया तो वही बरैची में मृतक प्रधान श्यामलाल के पुत्र महेश को महज 18 वोट से हराकर लगातार पांचवी बार उपचुनाव मे शिवपूजन सिंह यादव ने जीत दर्ज कर वापसी की है।
बताते चलंे कि विजयीपुर क्षेत्र के भोगलपुर और बरैची में हुए प्रधान पद के उपचुनाव में मतदान के बाद बुधवार को गणना हुई। जिसमें बरैची से मृतक प्रधान श्याम लाल के पुत्र महेश को 228 मत एवं अर्जुन मौर्य को 221 मत मिले परंतु दोनों को मात देते हुए शिवपूजन सिंह यादव ने 246 मत पाकर लगातार पांचवीं बार उपचुनाव में जीत दर्ज कर अपना वर्चस्व कायम किया परंतु मृतक श्यामलाल की जगह उनके पुत्र महेश कुमार अपनी सीट नहीं बचा सके। बता दें कि शिवपूजन यादव सन 1995 में निर्विरोध प्रधान चुने गए थे। जिसके बाद से लगातार प्रधान रहे शिवपूजन सन 2015 में अपने प्रतिद्वंद्वी श्यामलाल से पराजित हुए थे परंतु इस उपचुनाव में जीत दर्ज कर अपना वर्चस्व कायम रखा है। वही भोगलपुर में भी मृतक प्रधान सतीना देवी की मौत के बाद उनकी देवरानी सुशीला ने अपने प्रतिद्वंदी फूलमती को 90 वोट से मात देकर अपनी जेठानी सतीना देवी की जगह पर कब्जा किया। जहां प्रतिद्वंदी फूलमती को 353 मत मिले और सुशीला देवी को 443 वोट मिले। इस उपचुनाव में बरैची से 18 अनवैलेट मत पड़े और भोगलपुर से 38 अनबैलट मत पड़े।