देश को एकता के सूत्र में पिरोने की एकमात्र पार्टी है कांग्रेस- नसीम उद्दीन

– सीएए जैसे कानून के बहाने भाजपा जनता को कर रही परेशान
– सपा बसपा धर्म की राजनीति करने वाले दल
न्यूज वाणी ब्यूरो
फतेहपुर। भारतीय जनता पार्टी, सपा व बसपा जाति एव धर्म के नाम पर लोगों के बीच बंटवारे का काम कर रही है जबकि कांग्रेस पार्टी देश के लोगो को एकता के सूत्र में पिरोने वाली एक मात्र पार्टी है। उक्त बातें पूर्व मंत्री एव कांग्रेस पार्टी के नेता नसीम उद्दीन सिद्दीकी ने जनपद आगमन के पश्चात जनसंवाद कार्यक्रम के तहत कही।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के निर्देश पर बुधवार को जिला व शहर कांग्रेस के तत्वाधान में संगठन मजबूती एव कार्यकर्ताओ के संवाद करने के लिये पूर्व मंत्री नसीम उद्दीन सिद्दीकी ने पीरनपुर शहर के एक मैरिज हाल में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि भरतीय जनता पार्टी लोगो को धर्म के आधार पर बांटने का काम कर रही है। उन्होंने समाजवादी पार्टी एव बसपा पर जाति विशेष की राजनीति किये जाने का आरोप लगाने के साथ ही मुस्लिम कार्ड खेलते हुए कहा कि जब-जब मुस्लिम समाज के लोगो द्वारा कांग्रेस से नाराजगी के कारण सपा व बसपा जाने से भारतीय जनता पार्टी मजबूत हुई है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सीएए एवं एनआरसी जैसे कानून लाकर देशवासियो को आपस मे लड़ाने का काम कर रही है। नागरिकता कानून को लेकर कांग्रेस पार्टी ही सड़को पर है जबकि सपा बसपा के नेता केवल ट्वीट कर रहे है। उन्होंने सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मुख्यमंत्री रहते हुए मुलायम सिंह ने बाबरी मस्जिद मामले को लेकर कारसेवा के बहाने गोलियां चलवाकर देश को दंगे की आग में झोंकने का काम किया था जबकि दूसरी ओर एक तरफ समाजवादी पार्टी के मुखिया संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दूसरी बार पीएम बनने का आशीर्वाद देते है। उन्होंने मुस्लिम समुदाय से कांग्रेस पार्टी से जुड़ने का आह्वान करते हुए कहा कि कांग्रेस ही एकमात्र ऐसा दल है जो समाज के सभी वर्गों को एक साथ लेकर चलने के साथ ही बिना किसी भेदभाव के सभी के लिये कार्य करती है। उन्होंने देश मे बढ़ती महंगाई बेरजोगारी एव विकास रोकने के लिये भरतीय जनता पार्टी को जिम्मेदार बताया। उन्होंने मुस्लिम समुदाय से संवाद करते हुए कहा कि काँग्रेस पार्टी से नाराजगी के चलते भारतीय जनता पार्टी जैसे दल मजबूत हुए है जबकि ऐसा अवधि में मुस्लिम समुदाय का सबसे अधिक नुकसान हुआ है। उन्होंने समाज के लोगो से संविधान की रक्षा एव देश के विकास कार्यो के लिये कांग्रेस पार्टी से जुड़ने का आह्वान किया। इस मौके पर पूर्व सांसद राकेश सचान, जिलाध्यक्ष अखलेश पाण्डेय, शहर अध्यक्ष मोहसिन खान, हेमलता पटेल, शिवाकांत तिवारी, राजन तिवारी, शादाब अहमद, बबलू कालिया राजू सिंह, विकास मिश्रा, आशीष गौड़, नवनीत तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.