इक्कीस सूत्रीय मांगों को लेकर इंजीनियरों ने दिया धरना

– उप जिलाधिकारी को सौंपा मांगों का ज्ञापन
न्यूज वाणी ब्यूरो
फतेहपुर। इक्कीस सूत्रीय मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ के बैनर तले इंजीनियरों ने नहर कालोनी परिसर में एक दिवसीय धरना देकर अपनी आवाज बुलन्द की। तत्पश्चात कलेक्ट्रेट पहुंचकर उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। जिसमें सभी मांगों को शीघ्र पूरा किये जाने की मांग की गयी।
उत्तर प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ लखनऊ के प्रान्तीय आहवान पर जिला इकाई के अध्यक्ष इं0 राजीव कुमार पाल की अगुवई में इंजीनियरों ने एक दिवसीय धरना देकर अपनी मांगों को उठाया। वक्ताओं ने बताया कि महासंघ की इक्कीस सूत्रीय मांगों में 4800 ग्रेड पे, पुरानी पेंशन बहाली आदि शामिल हैं। वक्ताओं ने कहा कि इन मांगों को लेकर इंजीनियर काफी समय से आवाज उठाते चले आ रहे हैं लेकिन आज तक एक भी मांग पूरी नहीं की गयी। जिसके चलते प्रान्तीय नेतृत्व के आहवान पर धरना देने के लिए विवश होना पड़ा। धरने का संचालन जनपद सचिव इं0 डीके आर्या ने किया। धरने को इं0 नरेन्द्र सिंह, इं0 शिवकरन, इं0 राजेन्द्र गौतम, जितेन्द्र कुमार सोनी, विनोद कुमार यादव, इं0 शान्ती भूषण द्वारा भी सम्बोधित किया गया। धरने के पश्चात सभी इंजीनियर नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे और मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर मांगों को पूरा किये जाने की आवाज उठायी। इस मौके पर तमाम इंजीनियर मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.