सार्वजनिक स्थानों पर खुले में रखे ट्रांसफार्मर मौत को दे रहे दावत

न्यूज वाणी ब्यूरो/इमरान सागर
शाहजहांपुर। चोरी के नाम पर बिजली विभाग अपने उपभोगताओं से करोड़ो की बसूली के बाद भी खुले में बिना जाल के ट्रांसफार्मर खड़े कर मौत को दावत दिलवा रहा है। आये दिन ट्रांफार्मर की केबिल से उठती आग की लपटे राह चलते राहगीरो के लिए बड़ा खतरा बनती जा रही हैं। चर्चा है कि विगत के दो वर्षो में प्रदेश के बिजली विभाग ने बकाया राशि की बसूली करने के साथ ही बिजली चोरी पर पूरी तरह अंकुश लगाने के प्रयास में करोड़ो जमा कर लिए लेकिन जर्जर लाईने और जंक लगे टूटे पोल तथा सार्वजनिक स्थानो पर खुले में चल रहे अनसुरक्षित ट्रांसफार्मरो को यूँ हीं छोड़ जिन्दगियों से खिलबाड़ कर रहा है।
जिले की सबसे बड़ी तहसील के रूप में ही नही बल्कि शाहजहाँपुर के नगर निगम बनने के बाद तिलहर नगर स्थित सार्वजनिक स्थानो पर खुले में अबैध रूप से खड़े ट्रांसफार्मर मौत को दावत देते बाताए जाते हैं। इतना ही नही स्टेशन रोड पर जहाँ पूरी तरह विवादित भूमि पर वर्षो से खुले में खड़ा बिजली ट्रांसफार्मर अनेको मासूम जानबरो के जीवन से खेल रहा है तो ठीक उसके सामने सड़क की पटरी पर एक मकान के मुख्य द्वार को ढ़क कर, खुले में लगाया गया बिजली ट्रांसफार्मर अक्सर आग से जलते रहने के कारण नगर की मुख्य प्रकाश व्यवस्था तो चैपट करता ही रहता है। साथ ही राह चलते जनमानस को भी मौत का खौफ बनाने रखने में सफल रहता है। नगर के मोहल्ला उम्मरपुर खड्डी वाली पुलिया पर व्यस्त आवादी क्षेत्र में पूरी तरह खुला रखा ट्रांसफार्मर तथा तहसील रोड स्थित सदभावना चैक पर भी, जनजीवन के लिए नासूर बना नजर आता है क्यूंकि आये दिन आग लगने के कारण दो से तीन दिन तक एक बड़े क्षेत्र की प्रकाश व्यवस्था चैपट रखने में मुख्य भुमिका निभाता है तो वहीं आस पास खेल रहे मासूम बच्चो और जानबरो के लिए बड़ा खतरा बना खड़ा है। बताया जाता है कि तिलहर नगर मे बढ रहे घनत्व के लिए नगर के अनेको सार्वजनिक स्थानो पर खुले में मौत की बाहे खुले खड़े बिजली ट्रांसफार्मर विभाग की बड़ी लापरवाही का नतीजा नजर आ रहे हैं। तहसील मुख्यालय पर तैनात मुख्य अवर अभियंता हो या फिर अवर अभियंता या एसडीओ की क्यूं न हो सब के सब इस जनहिताय समस्या से पूरी तरह अबगत रहने के बाद भी बिजली चोरी के नाम पर उपभोगताओं का उत्पीड़न कर अवैध बसूली करने और कराने में लगे नजर आते हैं परन्तु सार्वजनिक तौर पर जन हितार्थ शिकायतो को पूरी तरह नजरंदाज कर बड़ी घटना घटने का इंतजार करते नजर आते हैं। सूत्रो की माने तो स्थानीय स्तर पर बिजली विभाग ने गुजरे एक वर्ष में बिजली चोरी के नाम पर जहाँ सरकार के राजस्व का जम कर खजाना भरा तो वही बड़े छोटे बिल सही करने के नाम पर अपनी भी तिजोरियाँ भरने से नही चूके लेकिन नगर भर की बिद्धुत वायरिंग और खुले आग उगल कर मौत रूपी बाहे फैलाए खुले में खड़े ट्रांसफार्मरो को जाल लगा बन्द करके जनजीवन की सुरक्षा की ओर कभी ध्यान नही दिया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.