उप जिलाधिकारी कार्यालय पर दिव्यांगों ने किया प्रदर्शन

मुमताज मंसूरी/न्यूज वाणी ब्यूरो
काशीपुर/उत्तराखण्ड। मूक बधिर विकलांग कल्याण समिति ने आज अपनी मांगों को लेकर उपजिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया तथा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
विकलांग कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष डॉ एम ए राहुल के नेतृत्व में दर्जनों दिव्यांग आज उपजिलाधिकारी कार्यालय पर एकत्र होकर जोरदार प्रदर्शन किया तथा ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि उत्तराखंड सरकार द्वारा दिव्यांगों को किसी भी योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। उन्होने कहा कि दिव्यांग ग्रेजुएशन करने के बावजूद नोकरी के लिए दर दर भटकते फिर रहे हैं। ज्ञापन में मांग की गई है कि मूक बधिरो का विभाग अलग किया जाए। दिव्यांगो ने आरोप लगाया कि उत्तराखंड की रोडवेज बसों में दिव्यांगो के साथ बस परिचालक अभद्रता करते हैं तथा बीच रास्ते में ही कहीं भी उतार देते हैं। सभी ने मांग की है कि उनके लिए अलग से एक योजना बनायी जाय जिससे जीवन यापन के लिए दिव्यांगो को रोजगार उपलब्ध हो सके। समिति अध्यक्ष डॉ एमए राहुल ने सरकार से मांग की है कि प्रदेश के सचिवालय ओर निदेशालय में दिव्यांगो को नोकरी के लिए अलग से कोटा बनाया जाए। ज्ञापन देने वालों में जाकिर, मो. अनीस, रामबाबू, मनोज कुमार, शान मोहम्मद, शाकिन, निक्कू, शीशपाल, मोहन लाल, मोबीन आदि दर्जनों दिव्यांग उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.