न्यूज वाणी ब्यूरो
मथुरा। राज्य महिला आयोग के निर्देशन में बुधवार को पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में महिला जनसुनवाई एवं पीड़ितों के प्रार्थना पत्रों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें राज्य महिला आयोग की सदस्य रामसखी कठेरिया ने शिरकत की। उन्होने उपस्थित पीड़ित महिलाओं की शिकायतें सुनीं। रामसखी कठेरिया ने बताया कि उनके पास 12 शिकायतें आई है। सभी शिकायतों की जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी। 5 शिकायतों का तुरंत निस्तारण कर दिया गया। बाकी शिकायतों के लिए पुलिस के लिए जल्द से जल्द कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिया गया है। उन्होने कहा कि पीड़ित महिलाओं की शिकायतों को गम्भीरता से न लेने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।