बैठक में अनुपस्थित पीओ नेडा का डीएम ने एक दिन का वेतन रोक मांगा स्पष्टीकरण

– अधिशाषी अभियंता जल निगम को लापरवाही बरते जाने पर लगायी फटकार
न्यूज वाणी ब्यूरो
फतेहपुर। जिलाधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में शासन के नवीन 71 बिन्दुओ के विकास प्रगति प्राथमिकताओं की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में पीओ नेडा के अनुपस्थित होने पर जिलाधिकारी ने एक दिन का वेतन रोकते हुए जहां स्पष्टीकरण मांगा है वहीं अधिशाषी अभियन्ता जल निगम को लापरवाही बरते जाने पर कड़ी फटकार लगायी है।
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में आवश्यक दवाओं की उपलब्धता की जानकारी लेते हुए कहा कि माहवार चिन्हित दवाओं की सूची उपलब्ध कराए तथा यह सुनिश्चित करे कि 102, 108 एम्बुलेंस में एसी, ऑक्सीजन, दवा एक्स्ट्रा उपलब्धता होना चाहिए। उन्होंने आशाओं के मानदेय लंबित होने पर कड़ी नाराजगी व्यस्त करते हुए कहा कि जिन आशाओं का मानदेय नही दिया गया हैं तत्काल दिया जाए और जो आशाएं कार्य में लापरवाही कर रही है। उनको बर्खास्त करने की कार्यवाही की जाए। निर्माणाधीन सीएचसी, पीएचसी के समय से कार्य पूर्ण न होने पर कार्यदायी संस्थओं पर रोष प्रकट करते हुए कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि कार्यों को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्वक कराना सुनिश्चित करें। पंचायतीराज विभाग की समीक्षा करते हुए डी0पी0आर0ओ0 को कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये तथा कार्यों को सूचीबद्ध तरीके से तैयार करने को कहा एवं कहा कि रिबोर कराये जाने वाले हैंडपंपों की सूची के साथ जिस व्यक्ति के दरवाजे पर हैंडपंप लगा है। उसका नाम व मोबाइल नंबर, दिनाँक सहित सूची भेजे। उन्होंने समाज कल्याण विभाग की समीक्षा करते हुए शत-प्रतिशत छात्रवृत्ति लाभार्थियों के खाते में पहुंच गयी है या नहीं की जानकारी ली, जिस पर बताया गया कि लगभग लाभार्थिंयों के खाते में पैसा पहुंच गया है। 14 नवंबर 2019 को सम्पन्न मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में 347 जोड़ो का विवाह संपन्न हुआ था जिसमे 10 लाभार्थियों के खाते में धनराशि नही भेजी गई है। जिलाधिकारी ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए कि 03 दिन के अन्दर लाभार्थियों के खाते में धनराशि भेजी जाए। वृद्धा, विधवा पेंशन एवं दिव्यांगजन पेंशन आदि की समीक्षा करते हुए बताया कि जो भी योजनाएं संचालित है, उसका क्रियान्वयन ससमय पूर्ण करा लें। उन्होंने मुख्यमंत्री समग्र ग्राम योजना के तहत 08 आंगनबाड़ी में 03 पूर्ण है जिन्हें जल्द पूर्ण करने को कहा। स्वयं सहायता समूहों की संख्या बढ़ाने एवं आरएफ, सीआरएफ कम होने पर बढ़ाने के निर्देश संबंधित को दिए। पेयजल योजना की समीक्षा करते हुए अधिशाषी अभियंता जल निगम से ग्रामो में पानी का कनेक्शन दिया गया है या नही के लिए अभियान चलाकर शात प्रतिशत लोगो को पानी का कनेक्शन दिया जाए। जल निगम की 40 योजनाओ में 16 पर पानी चल रहा है 10 परियोजनाओं में कनेक्शन शात प्रतिशत कराना सुनिश्चित करे। जिला विकास अधिकारी-अधिशाषी अभियंता जल निगम इस योजना में नोडल है जेई के माध्यम से सौ फीसदी कनेक्शन के दौरान टूटा खड़ंजा को सही कराये। बताया गया कि पाइप पेय जल योजना में 08 एकल 40 ग्राम समूह की परियोजना सभी चालू है। जिला पूर्ति विभाग में आधार फीडिंग का कार्य 98 प्रतिशत है। उन्होंने धान क्रय केन्द्रों की समीक्षा करते हुए डिप्टी आर0एम0ओ0 से कहा कि किसानों का ससमय भुगतान कराना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश, पीडी ए0के0 निगम, उपायुक्त मनरेगा पुतान सिंह, जिला कृषि अधिकारी बृजेश सिंह, प्रभारी सीएमओ, अधिशाषी अभियंता जल निगम, पीडब्लूडी, विद्युत, आरईएस सहित कार्यदायी संस्थाए एवं अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.