डॉ एमए राहुल/न्यूज वाणी ब्यूरो
काशीपुर/उत्तराखण्ड। कोतवाली में आज एकाएक दर्जनों स्कूली छात्राओं को आते देख कोतवाल चंद्र मोहन सिंह व समस्त पुलिस स्टाफ चैक गया। छात्राओं द्वारा जब यह बताया गया कि वह कोतवाली में कानूनी जानकारी व महिला सुरक्षा के लिए किए जा रहे पुलिस के उपाय के बारे में जानकारी लेने आए हैं तो कोतवाल चंद्र मोहन सिंह ने उन्हें विस्तृत रूप से जानकारी देने के अतिरिक्त पूरी कोतवाली का भ्रमण कराया।
महिला सुरक्षा को लेकर जहां हाल ही में पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी किए गए व्हाट्सएप नंबर 9411112780 की जानकारी दी गई तो वहीं अन्य हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर भी छात्र-छात्राओं को बताए गए। इस दौरान एक छात्रा दीपांशी द्वारा जब कोतवाल चन्द्र मोहन सिंह यह प्रश्न पूछा गया कि क्या पुलिस 24 घंटे कार्य करती है तो कोतवाल चंद्रभान सिंह ने बताया की पुलिस 24 घंटे कार्य करती है। साथ ही रात्रि के समय पूरे शहर में पुलिस के द्वारा गश्त की जाती है तो वही संदिग्ध व्यक्ति देखने पर उससे पूछताछ के अलावा विभिन्न सार्वजनिक स्थानों की चेकिंग भी की जाती है। उन्होंने बताया कि डीआईजी जगतराम जोशी के निर्देशानुसार स्कूलों के बाहर छुट्टी होने तथा स्कूल जाने के समय पुलिस तैनात रहती है। महिला सुरक्षा को लेकर उत्तराखंड की पुलिस हमेशा से ही सक्रिय रहती है। छात्राओं द्वारा पूछे गए प्रश्नों के कोतवाल चंद्र मोहन सिंह ने बारी-बारी से उत्तर दिए। इस दौरान छात्राओं को महिला हेल्पलाइन में भी ले जाया गया। साथ ही उन्हें किसी भी दशा में असुरक्षित महसूस होने पर बताए गए ट्रोल फ्री नम्बर पर तुरन्त कॉल करने की बात कही। इससे पूर्व छात्राओं ने नगर के बाजार सहित अन्य जगह पर नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किये। इस दौरान इंदु मान, दीपांशी जोशी, गुरलीन कौर, अंश, महिमा, दिया जोशी, गुरलीन कौर, प्रियांशी अग्रवाल, गुनगुन वर्मा, दक्ष अग्रवाल, यश, लवलीन, श्रेय राज सिंह, आयुषी, रिया, चंद्रप्रभा, दिनेश रावत, पॉल फलेरा, कमल, राहुल आदि मौजूद रहे।