– बताया नहीं मिलती महापौर, कच्ची हैं गलियां आखिर क्यों नहीं बनीं
न्यूज वाणी ब्यूरो
फिरोजाबाद। नगर निगम क्षेत्र वार्ड नंबर 21 आसफाबाद राठौर मौहल्ला सती नगर निवासी कई लोग नगर निगम महापौर नूतन राठौर से मिलने आये। बताया गया कि इनकी गलियां कच्ची हैं, जिससे पानी की समस्या भी उत्पन्न हो रही है। काफी परेशानियों का सामना क्षेत्रीय लोगों को करना पड़ता है, जिसका कोई समाधान नहीं निकला। नगर निगम के गेट पर ही महिलायें काफी देर तक बैठीं। बताया कि तीन दिन से निरंतर आ रहीं हैं, पर इनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
महिला रेनू देवी का कहना है कि दो तीन दिन हो गये आते आते अपने घर के बच्चे छोड़ छोड़ कर पर कोई अधिकारी न महापौर कोई मिलता ही नहीं। बताया कि अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो भूख हड़ताल करेंगे। महिला नीलम का कहना था हमारी गली नहीं बन रही है। महापौर मिलती नहीं हैं। बताया कि नगर आयुक्त से मिले तो उनका कहना था सात दिन के अंदर आपकी गली बन जायेगी, हमारा तो कहना है लिख कर दो कि सात दिन के अंदर गली बनेगी। वहीं अन्य वार्डो के मौजूद दो पार्षदों ने भी इन महिलाओं का मौके पर समर्थन किया।