डॉ एमए राहुल/न्यूज वाणी ब्यूरो
काशीपुर/उत्तराखण्ड। देवभूमि पर्वतीय महासभा द्वारा नौ फरवरी को आयोजित होने वाले बसंतोत्सव में दिल्ली के रुद्रवीणा सांस्कृतिक मंच द्वारा उत्तराखंड के गीत संगीत पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जायेंगे। महासभा के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जीना ने एक प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी। आयोजन चामुंडा मंदिर प्रांगण में होगा। महासभा अध्यक्ष ने बताया कि बसंतोत्सव के मुख्य अतिथि सासंद अजय भट्ट तथा चंपावत विधायक कैलाश गहतोड़ी विििशष्ठ अतिथि डा यशपाल रावत होंगे तथा अध्यक्षता महासभा के मुख्य संरक्षक कुमाऊं नरेश के सी सिंह बाबा होंगे। उन्होंने बताया कि देवभूमि पर्वतीय महासभा द्वारा आयोजित किया जाने वाला यह पांचवा बसंतोत्सव है। इस बार मुख्य आकर्षण दिल्ली से आ रहे शिवदत्त पंत एवं पार्टी द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले सांस्कृतिक कुमाऊंनी गढ़वाली गीत संगीत होगा। पत्रकार वार्ता में महासभा अध्यक्ष के साथ उपाध्यक्ष प्रदीप जोशी महासचिव योगेश जोशी संरक्षक डा गिरीश चन्द्र तिवारी मोहन बिष्ट कोषाध्यक्ष आर पी कोटनाला इन्द्र सिंह राणा आदि मौजूद रहेे।