फांसी के फंदे पर लटक रही महिला की बचाई जान

न्यूज वाणी ब्यूरो
लखनऊ। निगोहां एक और पुलिस की आलोचनाएं सुनने मिलती वहीं पुलिस का दूसरा चहेरा भी देखने मिला। निगोहां के मदाखेड़ा गांव में एक महिला ने अपनी सास के झगड़े के बाद उसने अपने भाई को फोन पर फांसी लगाकर आत्महत्या करने की सूचना दे दी। जिसके बाद भाई ने आनन फानन डायल 112 में पुलिस को सूचना दी सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सतर्कता दिखाते हुए फांसी का फंदा गले मे डाल रही महिला को दीवार फांदकर दरवाजा तोड़कर बाहर निकालकर उसकी जान बचाई और निगोहां थाने लेकर चली आयी। जिसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच कई घंटे तक बातचीत कर महिला को समझा बुझाकर पति के साथ घर भेज दिया।
लखनऊ कल्ली पश्चिम के रहने वाली विजेता का विवाह डेढ़ वर्ष पूर्व मदाखेड़ा गांव के रहने वाले रवि के साथ हुआ था। विवाह के बाद से ही सास छेदाना और बहू विजेता के बीच आए दिन किसी न किसी बात को लेकर झगड़ा बना रहता था। इंस्पेक्टर चिरंजीव मोहन के अनुसार बुधवार देर शाम सास और बहू में झगड़ा हुआ जिसके बाद बहु विजेता ने कल्ली पश्चिम में रह रहे अपने भाई कमलेश कुमार को मोबाइल फोन पर। सूचना दी कि मेरी मेरी 6 माह की बच्ची की देखभाल करना मैं फांसी लगाकर आत्महत्या करने जा रही हूं यह सुन भाई कमलेश कुमार के पैरों के नीचे मानो जमीन खिसक गई और ऐसा न करने की हिदायत देकर तुरंत डायल 112 की पुलिस को मामले की सूचना दी , सूचना पाते ही पीआरवी 531 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और सतर्कता दिखाते हुए एक स्टील की टंकी पर पर रखकर साड़ी के फंदे से फांसी का फंदा गले मे डाल जैसे ही लटकी की पीआरवी की टीम कांस्टेबल विष्णु ठगेला, पायलेट संजीव चोधरी, महिला कांस्टेबल प्रियंका सिंह ने दरवाजा तोड़कर और दीवार फांदकर महिला को बाहर निकालकर उसकी जान बचाई। जिसके बाद महिला और ससुरालीजनों को निगोहां थाने लेकर चली आयी जिसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच कई घंटे तक बातचीत कर महिला को समझा बुझाकर पति के साथ घर भेज दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.