सीएमओ ने सीएचसी का किया निरीक्षण, मचा हड़कंप

– निरीक्षण के दौरान मरीजों को भी देखा लेबर रूम का निरीक्षण भी किया
– भाकियू के लोगों ने जनरेटर के द्वारा एक्सरे मशीन चालू कराने की मांग किया
न्यूज वाणी ब्यूरो
बिंदकी/फतेहपुर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी अचानक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निरीक्षण करने पहुंचे तो हड़कंप मच गया। कई मरीजों को भी देखा और दवा भी लिखी। इतना ही नहीं उन्होंने लेबर रूम का निरीक्षण किया और चिकित्सा अधीक्षक से कहा कि जल्दी यहां पर शिफ्ट कर काम चालू करें निरीक्षण के दौरान भारतीय किसान यूनियन के लोगों ने सीमाओं से मांग किया कि जनरेटर चलाकर एक्सरे मशीन चलवाई जाए।
शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी उमाकांत पांडेय अचानक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे तो हड़कंप मच गया। मुख्य चिकित्साधिकारी ने वार्ड और कई कक्ष का निरीक्षण किया। उन्होंने कई मरीजों को भी देखा उन्हें दवा भी लिखी इसके बाद उन्होंने लेबर रूम का निरीक्षण किया और मौजूद चिकित्सा अधीक्षक डॉ सुनील चैरसिया से कहा कि जल्दी यहां पर पूरा सामान शिफ्ट कर काम शुरू कर दें। उन्होंने बेहतर साफ-सफाई व्यवस्था के भी निर्देश दिए जब मुख्य चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर रहे थे। उसी समय भारतीय किसान यूनियन मलवा ब्लाक के अध्यक्ष नवल सिंह पटेल और उनके साथ भाकियू नेता दिनेश शुक्ला मुख्य चिकित्सा अधिकारी से मिले और शिकायत किया कि जब बिजली नहीं होती तो एक्स रे मशीन नहीं चल पाती है। जिससे मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ता है ऐसी स्थिति में बिजली न होने पर जनरेटर चलाकर एक्सरे कराने का काम करें बुक चिकित्सा अधिकारी ने आश्वासन दिया कि निश्चित रूप से व्यवस्था की जाएगी मुख्य चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य में करीब एक घंटे तक रुके और जाते-जाते कह गए कि निश्चित रूप से साफ-सफाई की व्यवस्था का ध्यान रखा जाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.