सीतापुर दिनांक जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को विकास कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने जनपद में संचालित विकास योजनाओं की एक-एक करके समीक्षा की एवं खराब प्रगति वाले विभागों के अधिकारियों को सुधार किए जाने के निर्देश दिये। उन्होंने या भी निर्देश दिया कि निर्माण कार्यों से संबंधित विभागाध्यक्ष नियमित रूप से निगरानी करते रहे एवं कार्य पूरी गुणवक्ता के साथ समय से पूण कराये जाएं। उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम के कार्यों की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्माणधीन पीएचसी के कार्यों को शीघ्र पूर्ण करते हुए हैंडओवर किये जाने के निर्देश दिये। 84 कोसिए परिक्रमा मार्ग से संबंधित कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिए। जलनिगम द्वारा कार्यों की धीमी प्रगति पर प्रमिख सचिव नगर विकास को पत्र प्रेषित करने के निर्देश दिये। उप निदेशक कृषि को डीबीटी में सुधार करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री आवास योजना एवं प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की प्रगति समीक्षा की। उन्होंने समग्र गांव में लम्बित कार्यों को शीघ्र पूरा कराये जाने के निर्देश दिये। 50 लाख से अधिक लागत की परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कार्यों को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी विभागीं के अधिकारियों को ग्रेडिंग में सुधार हेतु आवश्यक कार्यवाही करने को कहा। जिलाधिकारी ने बताया कि माह दिसम्बर की ग्रेडिंग में 84 योजनाओं में ए ग्रेड, 11 योजनाओं में बी ग्रेड, 04 योजनाओं में सी ग्रेड तथा 23 योजनाओं में डी ग्रेड मिला। डी ग्रेड मिलने वाली 23 योजनाओं में 15 पुलिस विभाग से संबंधित हैं।
*जिलाधिकारी ने जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक में दिए निर्देश*
जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक करते हुए जिलाधिकारी ने कहा की दिए गए लक्ष्यों के अनुसार सभी विभाग अपनी कार्यवाही पूर्ण कर लें तथा आवयशक तैयारियां भी कर लें जिससे लक्ष्य के अनुरूप वृक्षारोपण समय से हो सके।
*विधानसभावार उपलब्धियां 10 फरवरी तक उपलब्ध कराने के दिये निर्देश*
जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया की अपने-अपने विभागों की गाठ तीन वर्ष की विधानसभावार उपलब्धियां कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन फीड करते हुए फोटोग्राफ सहित उसकी प्रति जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी एवं जिला सूचना अधिकारी को उपलब्ध कराना सुनिक्षित करें। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी संदीप कुमार, जिला विकास अधिकारी राकेश पाण्डेय सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।