प्रेक्षक ने खर्च की निगरानी पर बांटी जिम्मेदारी

फतेहपुर: विधान सभा चुनाव के व्यय प्रेक्षक जय ¨सह (आईआरएस) सोमवार को जिले में आ गए। दोपहर बाद एडीएम कार्यालय में सहायक व्यय प्रेक्षक, वीडियो निगरानी, वीडियो सर्विलांस और स्टैटिक सर्विलांस टीमों के साथ बैठक करके आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में प्रत्याशी का कोई खर्च व्यय अंकन में छूटना नहीं चाहिए। प्रत्याशी के हर खर्च को सूची बद्ध किया जाए और उसे प्रमाण सहित अपने पास रखे। प्रत्येक दशा में यह सुनिश्चित कराए कि प्रत्याशी अपना हर खर्च चुनावी खाते से ही करें। उन्होंने कहा कि विधानसभा वार प्रत्याशियों के खर्च की सीडी बनायी जाए। हर सीडी में प्रत्याशी का खर्च तिथिवार दर्ज किया जाए। सीडी में जो भी गतिविधियां रखी जाए उसका एक अलग फोल्डर बनाकर सुरक्षित कर लिया जाए। इसके साथ ही प्रत्याशियों का रजिस्टर भी बनवाया जाए। जिसमें उनके द्वारा हर खर्च को ब्योरा तिथिवार लिखा जाए। खर्च के आंकलन के टीमें प्रत्याशी के जुलूस के आरंभ स्थल से लेकर अंत तक रहे। उसका पूरा विवरण तैयार करे। उन्होंने कहा कि किसी भी टीम को कोई दिक्कत आती है तो वह अपने विधान सभा के आरओ, वरिष्ठ कोषाधिकारी साहित्य कुमार या फिर सीधे उनके संपर्क करे। जो व्यय प्रेक्षक चेक पोस्ट पर लगे है, उन्हें कर्तव्य याद दिलाते हुए निष्ठा पूर्वक ड्यूटी पूरा करने की घुड़की भी दी। इस मौके पर एडीएम आलोक ¨सह, एएसपी राजकमल ¨सह, कोषाधिकारी साहित्य कुमार समेत सभी अधिकारी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.