समता सैनिक दल ने धूमधाम से मनाई रविदास जयंती

न्यूज वाणी ब्यूरो
हमीरपुर। भरुआ सुमेरपुर के लखना पुरवा में समता सैनिक दल उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती मनाई गई। केक काटते हुए तमाम समाजसेवी संगठनों के पदाधिकारियों व सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने हर्ष उल्लास के साथ जन्म दिवस मनाया। इस कार्यक्रम को और रोचक बनाने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए। वह समाज सुधारक संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की जीवन गाथा पर आधारित भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। इसके साथ ही अलग-अलग वक्ताओं द्वारा गुरु रविदास जी के जीवन और उनके संघर्षों पर प्रकाश डाला गया। इस मौके पर महिलाओं ने भी गुरु रविदास के दिव्य गीतों को गाकर कार्यक्रम को सुशोभित करते हुए समाज को जगाने एवं उत्कृष्ट कार्य करने का कार्य किया कार्यक्रम में उपस्थित पुष्पेंद्र कुमार श्रीवास ने बाबा साहब के बारे में बताया कि बाबा साहब कोई संत नहीं थे। यह एक समाज सुधारक थे जिन्होंने हम लोगों को समाज में जीने की राहें दिखाई है। साथ ही सभी से आग्रह करते हुए कहा कि बाबा साहब एवं रविदास की के द्वारा बताए गए रास्ते में चलें। इस मौके पर कार्यक्रम में अमित गौतम रामबाबू वर्मा मौलाना खान केसरी बाबू पुष्पेंद्र श्रीवास सुनील कुमार डॉ रघुवर प्रसाद राम लखन रामसनेही मास्टर साहब दीपू बैजनाथ शिलाजीत आकाश कुमार राममिलन राम सजीवन नत्थू कामता दीप रंजन जयप्रकाश मोटी मोंटी निशान नितिन शंकर विकास गुड्डू सतीश रिंकू पंकज एवं सैकड़ों कार्यकर्ता के साथ संत शिरोमणि गुरु जी के सैकड़ों अनुयाई उपस्थित रहे। साथ ही सैकड़ों महिलाएं व बच्चों ने कार्यक्रम में केक काटकर भव्य तरीके से संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती मनाई गई। साथ ही सभी को केक खिलाकर मुंह मीठा करवाया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.