जिलाधिकारी ने पकड़ा अवैध मौरंग भरा ट्रैक्टर

न्यूज वाणी ब्यूरो
हमीरपुर। जनपद के कुरारा थाना क्षेत्र के कालपी फोर लाइन मे झलोखर गांव के पास अवैधमौरम लोड ट्रैक्टर को जिलाधिकारी ने पकड़ कर थाना पुलिस के हवाले किया। पुलिस ने खनिज विभाग एवं परिवहन विभाग को सूचना दी है। वही बता दें कि क्षेत्र में बेतवा नदी में अवैध खनन होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस धंधे में लिप्त मोरम माफिया रात में कुरारा मंकी मार्ग से ट्रैक्टर द्वारा मोरम लेकर मूसानगर कानपुर देहात में बेचकर मालामाल हो रहे हैं। जिला स्तरीय टीमों की निगरानी के लिए कस्बा के चैराहों पर बैठकर निगरानी करते हैं। टीम को देखकर फोन से सूचना देकर ट्रैक्टरों को छिपाकर खड़ा करा देते हैं। हमीरपुर कालपी फोर लाइन में रविवार को जिलाधिकारी ज्ञानेश्वर त्रिपाठी मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला का निरीक्षण करने जा रहे थे। तभी उनको झलोखर गांव के पास मोरम लोड ट्रैक्टर पकड़ा कर पुलिस के हवाले किया। पुलिस ने सूचना परिवहन खनिज विभाग को दी है। खनिज विभाग के लिपिक ने बताया कि ट्रैक्टर में रॉयल्टी है ओवरलोड होने के कारण जुर्माना किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.