न्यूज वाणी ब्यूरो/फरीद कुरैशी
रामनगर। कार्बेट प्रशासन की ओर से गठित ईको डेवलपमेंट कमेटी में लापरवाही का मामला सामने आया है। जिसे लेकर ग्रामीणों ने कार्बेट प्रशासन के खिलाफ भारी रोष है। ग्रामीणों का आरोप है कि बिना सूचना दिए एक ही व्यक्ति को 25 सालों से निर्विरोध कमेटी का अध्यक्ष बनाया जा रहा है। बता दें कि बीते 25 सालों से कार्बेट प्रशासन की ओर से चोरपानी गाँव के एक व्यक्ति को निर्विरोध अध्यक्ष बनाया जा रहा है लेकिन लोगों के विरोध करने के बाद इस मामले का खुलासा हुआ है। वहीं इस मामले को लेकर शनिवार को चोरपानी और गौजानी के ग्रामीणों ने बिजरानी रेंज के अधिकारी राजकुमार से मुलाकात की और एक ज्ञापन सौंपा। सामाजिक कार्यकर्ता यतिन रौतेला ने कार्बेट प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन की ओर से ग्रामीणों को लगातार गुमराह किया जा रहा है। बीते 25 सालों से चोरी छिपे एक ही व्यक्ति को अध्यक्ष बनाया जा रहा है। जिसकी जानकारी ग्रामीणों नही दी जाती है। ग्रामीणों ने वन विभाग पर अनियमितता के भी गंभीर रूप से आरोप लगाए हैं। वहीं इस मामले पर बिजरानी रेंज के रेंजर अधिकारी सफाई देते हुए नजर आए उन्होंने कहा कि अध्यक्ष का जो चुनाव होता है वो उनके द्वारा नही किया है। यह चुनाव गाँव में एक खुली बैठक में होता है। जिसमें सर्व सहमति से अध्यक्ष चुना जाता है। जो पाँच सालों के लिए अध्यक्ष के रूप में कार्य करते हैं। साथ ही कहा कि जो दरोगा होते हैं वे उनके सचिव के रूप में होते हैं। ऐसे में ग्रामीण चुनाव कराना चाहते हैं तो एक खुली बैठक में करें और इस मामले से विभागीय उच्चधिकारियो को भी अवगत कराएं।