रोहित दीक्षित/न्यूज वाणी ब्यूरो
लखनऊ। मोहनलालगंज के सिसेंडी गांव में बनी पीएचसी में मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला लगाया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से डॉक्टर मनीष अवस्थी व उनकी टीम ने मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला में हर तरह के मरीजों को देखा गया। वहां उनका इलाज किया गया। आयोजित जन आरोग्य मेले में विभिन्न बीमारियों की जांच एवं उपचार तथा परामर्श हेतु लगाये गये स्वास्थ कैम्प एवं जागरूकता प्रदान करने हेतु लगाये गये स्टालों का डॉक्टर मनीष अवस्थी ने निरीक्षण भी किया। स्वास्थ सेवाओं के बारे में जानकारी ली गयी। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री के आदेशानुसार प्रदेश के समस्त जनपदों के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के समस्त प्राथमिक स्वास्थ केन्द्रो पर प्रत्येक रविवार को प्रातः 10 बजे से 02 बजे के मध्य जन आरोग्य मेलों का आयोजन किया जायेगा। मेलों में ओ0पी0डी0 की सेवाओं टी0वी0, मलेरिया, फाइलेरिया सहित संचारी रोगो के सबंध में भी स्टाल लगाकर जनमानस को सेवायें प्रदान की गयीं। इसके साथ ही साथ आयोजित मेले में गर्भवती महिलाओं की जांच एवं परामर्श, नवजात एंव शिशु स्वास्थ के सबंध में जानकारी, पूर्ण टीकाकरण के सबंध में जानकारी तम्बाकू सेवन को रोकने के सबंध में जागरूकता कैम्प, कुपोषित बच्चों का टीकाकरण, एनीमिया मुक्त भारत, परिवार नियोजन, गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण, बच्चों का पोषण, आयुष्मान योजना के अन्तर्गत गोल्डन कार्ड से सम्बन्धित कैम्प लगाकर लोगो को सेवाये प्रदान की गयीं। कार्यक्रम में मोहनलालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से आए डॉक्टर मनीष अवस्थी फार्मासिस्ट अरुण कुमार पांडेय स्थानीय समाजसेवी दिलीप सिंह, शमशेर सिंह, रंजीत सिंह व सिसेंडी गांव के तमाम सम्मानित लोग मौजूद रहे।