आदर्श इन्टर कालेज में विदाई समारोह का हुआ आयोजन

सफीर अहमद/न्यूज वाणी ब्यूरो
शुकुल बाजार/अमेठी। आदर्श इण्टर कालेज में शनिवार को कक्षा १२ वीं के छात्र एवं छात्राओं को विदाई दी गई। विधालय के समस्त छात्र छात्राओं के द्वारा बहुत से गीत व संगीत को छात्र छात्राओं द्वारा गाकर १२ वीं कक्षा के बच्चों को विदाई दी गई। विधालय के प्रबन्धक जयसिंह चनदेल ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप को जलाकर प्रोग्राम का शुभारम्भ किया।
१२ कक्षा के छात्रों के द्वारा स्वागत गीत गाकर आये सभी अतिथियों का स्वागत किया। आजाद सिंह, प्रगति सिंह, अक्षय गुप्ता, कशिश शुक्ला ने गीत की धुन पर बहुत ही सुन्दर डांस किया। विधालय में आये सभी अतिथियों का विधालय के प्रबन्धक ने जय सिंह चंदेल ने माल्यार्पण करके सभी का स्वागत किया। अध्यापक निजाम अहमद तथा सफात अहमद नें, १२ वी के छात्र छात्राओं को करियर विकल्पों की विस्तृत जानकारी ओर साथ ही कक्षा ११ के छात्रों ने कक्षा १२ के छात्रों को माल्यार्पण कर के विदाई दी। अध्यापक केके मिश्रा ने बच्चों को हमेशा बढ़ाई से जुड़े रहने की बात कही तथा कार्यक्रम का संचालन स्वम विधालय के प्रबन्धक जय सिंह चंदेल ने किया। कक्षा १२ के छात्रों को कहा की आप लोग जहां जाये हमेशा समाज तथा अपने परिवार ओर देश का नाम हमेशा रोशन करें। .इस मौक पर विधालय की ओर से प्रबन्धक द्वारा दोपहर के भोजन की भी व्यवस्था की गई ओर स्वयं प्रबन्धक द्वारा आये सभी लोगों से भोजन करने की बार बार आग्रह भी करते दिखे। इस मौके पर भूपेन्द्र विक्रम सिंह सोनू ,फिल्म निर्माता भूपेन्द्र विजय सिंह, पूर्व प्रमुख ददन सिंह, रमेश तिवारी, सुन्दर यादव, विक्रम सिंह, सूर्य कुमार शुक्ला, विक्रमादित्य सिंह, अछेवर सिंह, मलहर पाण्डेय, वीके सिंह, बबलू तिवारी, सतीश मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.