सेक्रेड हार्ट डिग्री कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना(एन०एस०एस०) के विशेष शिविर का सातवां एवं समापन दिवस।
सेक्रेड हार्ट डिग्री कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना(एन०एस०एस०) के विशेष शिविर का सातवां एवं समापन दिवस।
सीतापुर/न्यूज़ वाणी ब्यूरो(समीउल हसन)
सीतापुर दिनांक 11 फरवरी को सेक्रेड हार्ट डिग्री कॉलेज, सीतापुर के राष्ट्रीय सेवा योजना(एन०एस०एस०) का ग्राम टेड़वा चिलौला में सात दिन से चल रहे विशेष शिविर सातवें एवं अंतिम दिन स्वयंसेवकों ने कार्यक्रम अधिकारी डॉ शशिकला मिश्रा के निर्देशन में गांव के ग्रामीण बच्चों के मध्य प्रेरणादायक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। पूर्व माध्यमिक एवं प्राथमिक विद्यालयों के छात्र/छात्राओं स्वच्छता एवं बेटी बचाओ थीम पर रोचक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। कॉलेज के प्राचार्य डॉ फादर डेनी मैथ्यू ने समापन सत्र के मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी का पौधा प्रदान कर स्वागत किया। जिलाधिकारी श्री तिवारी ने अपने संबोधन में स्वयंसेवकों को पढ़ाई के साथ-साथ समाज सेवी के कार्य को सीखने की आव्यशकता पर बल दिया। किताबी ज्ञान हटकर सामाजिक ज्ञान को प्रयोगिक रूप से क्रियान्वित करते हुए जागरूक किया। राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व एवं उद्देश्यों को भी सार्थक रूप से विद्यार्थी जीवन मे उतारने हेतु प्रेरित किया। जिलाधिकारी के कर कमलों द्वारा चित्रकला एवं स्लोगन विजेताओं पारी राजपूत कक्षा 2 सरस्तवती ज्ञान मंदिर टेड़वा, रखी देवी एवं सुमन कक्षा 5 प्राथमिक विद्यालय टेड़वा, अरुण राजपूत कक्षा 6 सरस्तवती ज्ञान मंदिर, अनामिका कक्षा 7 ग्रीन फील्ड एकाडमी, रोशनी कक्षा 7 पूर्व माध्यमिक विद्यालय टेड़वा को पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार वितरण में कृषि विज्ञान केंद्र के कुटीर उद्योग के अंतर्गत महिलाओं द्वारा बनाये गए लाख के सामानों का वितरण कर ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में योगदान देने का प्रयास किया गया। प्राचार्य ने सभी स्वयंसेवकों द्वारा किये गए कार्य की सराहना की एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सामाजिक कार्य सत्त प्रक्रिया है जिसे हमेशा जारी रखना होगा। समापन सत्र में कृषि विज्ञान केंद्र कटिया मानपुर की ग्रह विज्ञान वैज्ञानिक सौरभ उपस्थित एवं उन्होंने स्वयंसेवकों से ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के प्रयास में ततपर होने के लिए जागरूक किया। विशेष शिविर के दौरान श्रेया और सचिन ने अपने अनुभव साझा किए इस अवसर पर नैना अवस्थी , प्रयांशी, शुभी, आंकिता, खिली, निशांत, आदर्श दुबे, मुकुल, यथार्थ, दीपक, शौर्य, अर्पित आदि ने बहुमूल्य योगदान दिया। इस अवसर पर प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय की शिक्षिकाएँ एवं छात्र/छात्राएं, आंगनबाड़ी केंद्र की कार्यकत्री, ग्राम प्रधान महादेव एवं संदीप शर्मा आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम अधिकारी ने सभी अगंन्तुकों का स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापन दिया।