डोवर । सिख धर्म और उनके अनुयायियों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए अमेरिकी राज्य डेलवेयर ने अप्रैल को ‘सिख जागरूकता एवं सराहना माह’ घोषित किया है। इसके तहत अप्रैल में कई कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को सिख धर्म और इसके मायनों से अवगत कराया जाएगा। प्रांतीय विधानसभा के दोनों सदनों ने इससे जुड़ा एक प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया है।
दोनों सदनों के एक संयुक्त बयान में कहा गया है, ’11 सितंबर, 2001 को अमेरिका पर हुए आतंकी हमले के बाद पगड़ीधारी सिखों को अलकायदा और तालिबान का सदस्य समझ लिया जाता है। उन्हें कई बार तिरस्कार और शोषण का सामना पड़ा। लेकिन उन्होंने शांतिपूर्वक इन परिस्थितियों का सामना किया।
संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत निक्की हेली भी सिख धर्म से जुड़ी हैं। सिखों के योगदान को देखते हुए यह प्रस्ताव पारित किया गया है।’ डेलवेयर के गर्वनर जॉन कार्ने ने कहा, ‘सिख समुदाय ने अपनी सेवाओं से आदर और सम्मान पाया है। इसके जरिये उनके योगदान और समृद्ध इतिहास की सराहना के लिए हमें एक मौका मिला है।’