एटीएम के पास फालतू में खड़े लोगों को हटाया
न्यूज वाणी ब्यूरो
बिंदकी/फतेहपुर। पुलिस ने एटीएम व बैंक में जांच अभियान चलाया। एटीएम व बैंक के पास फालतू में खड़े लोगों को दूर हटाया। संदिग्ध लोगों से पूछताछ भी किया जिसके चलते हड़कंप मचा रहा।
मंगलवार को सीनियर सब इंस्पेक्टर शहंशाह हुसैन के नेतृत्व में पुलिस ने नगर के ललौली रोड स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा तथा उसके एटीएम पंजाब नेशनल बैंक पंजाब एंड सिंध बैंक भारतीय स्टेट बैंक सहित कई बैंकों का तथा उनके एटीएम का निरीक्षण किया मौके पर खड़े फालतू के लोगों को वहां से दूर भगाया उनसे पूछताछ भी किया। जिसके चलते हड़कंप मचा रहा यही नहीं उन्होंने नगर के मुगल रोड स्थित केनरा बैंक तथा एक्सिस बैंक का भी निरीक्षण किया। वहां भी एटीएम देखें जांच-पड़ताल किया। एसएसआई शहंशाह ने मौजूद लोगों से पूछताछ किया जो लोग फालतू में खड़े थे उन्हें दूर भी किया। श्री हुसैन ने बताया कि रूटीन वे में बैंक और एटीएम चेक किए गए हैं। जहां पर फालतू की भीड़ देखी गई उनको वहां से हटाया गया। मंगलवार को बाजार होने के कारण बैंक व एटीएम में अधिक भीड़ देखी गई जिसके चलते। बैंक व एटीएम के आसपास खड़े लोगों से पूछता दी गई की गई है और उन्हें हटाया भी गया।