न्यूज वाणी ब्यूरो
फतेहपुर। किशनपुर थाने पर दर्ज मुकदमें में गैगेस्टर एक्ट में पच्चीस हजार के पुरस्कार घोषित, वांछित अभियुक्त मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने खागा कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पचीसा से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस टीम की इस सफलता पर अपर पुलिस अधीक्षक ने प्रशंसा की है।
मंगलवार को पुलिस लाइन के सभागार में पत्रकारों से बातचीत करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के द्वारा पुरस्कार घोषित अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत खागा पुलिस उपाधीक्षक के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक खागा सत्येन्द्र सिंह अपने हमराही उपनिरीक्षक व सिपाहियों के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। तभी मुखबिर की सूचना पर किशनपुर थाने में पंजीकृत मुकदमें में वांछित चल रहे गैगेस्टर एक्ट के अभियुक्त व पच्चीस हजार के ईनामिया बदमाश तैजीम उर्फ नन्चू पुत्र मंसूर अली निवासी पचीसा को गांव से गिरफ्तार कर लिया। जिसके खिलाफ कार्रवाई करके जेल भेज जा रहा है। उन्होने टीम की सफलता पर बधाई दी। गिरफ्तारी करने वाली टीम में कोतवाली प्रभारी के अलावा उपनिरीक्षक कालिका प्रताप सिंह, कांस्टेबिल अजय कुमार सिंह व धीरेन्द्र कुमार शामिल रहे।