नलकूप आपरेटर हत्याकाण्ड का खुलासा, तीन हत्यारे गिरफ्तार

– छत पर सोते समय रूपयों से भरे बैग को लूटकर की थी हत्या
– एसपी की ओर से टीम को दिया पच्चीस हजार का नकद पुरस्कार
न्यूज वाणी ब्यूरो
फतेहपुर। धाता थाना क्षेत्र के ग्राम खंरसेड़वा में घर की छत पर सोते समय नलकूप आपरेटर की हत्या कर हुयी रूपयों की लूट के मामले का थाने व स्वाट की संयुक्त टीम ने खुलासा करते हुए हत्या में शामिल तीन अभियुक्तों को सोमवार की शाम अहमदपुर कुसुम्भा के दामपुर मोड़ के निकट महुए के बाग से गिरफ्तार कर लिया गया है। जिनके कब्जे से पुलिस ने लूट की रकम से खरीदे गये सामान व अन्य नकदी को बरामद किया। इस हत्याकाण्ड का खुलासा करने पर एसपी की ओर से टीम को पच्चीस हजार रूपये नकद का पुरस्कार देकर हौसला अफजाई की गयी है।
मंगलवार को पुलिस लाइन के सभागार में पत्रकारों से बातचीत करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि 22/23 नवम्बर 2019 की रात अज्ञात हत्यारों द्वारा धाता थाना क्षेत्र के खंरसेड़वा गांव में घर की छत पर सो रहे नलकूप आपरेटर की हत्या कर दी गयी थी। मौके से रूपयों का बैग भी गायब था। बताया कि मृतक जवाहरलाल थाना क्षेत्र के ही ग्राम किशनपुर में नलकूप विभाग में आपरेटर के पद पर तैनात था। हत्यारों द्वारा उनके बेड़आ में बने कमरे कीछत के ऊपर गला रेतकर हत्या कर दी गयी थी। जिसके सम्बन्ध में थाने में मृतक के बड़े भाई अशर्फीलाल द्वारा अज्ञात अभियुक्तों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कराया गया था। जिसकी विवेचना थानाध्यक्ष धाता अर्जुन सिंह द्वारा सम्पादित की जा रही थी। हत्याकाण्ड का शीघ्र खुलासा करने के लिए एसपी द्वारा स्वाट टीम प्रभारी निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह यादव को भी लगाया गया था। स्वाट व थानाध्यक्ष की संयुक्त टीम ने घटना का सफल अनावरण करते हुए मुखबिर की सूचना पर सोमवार की शाम अहमदपुर कुसुम्भा के दामपुर मोड़ सड़क किनारे महुए के बाग से तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गये अभियुक्तों ने अपने नाम बलिकरन सिंह पुत्र राम खिलावन सिंह निवासी अहमदपुर कुसुम्भा, नरेन्द्र रैदास पुत्र छोटेलाल निवासी ग्राम भुरचुनी व विनोद रैदास पुत्र केदार निवासी भुरचुनी थाना धाता बताया। जिनके कब्जे से पुलिस ने आला कतल के साथ-साथ कुछ नकदी व लूटे गये माल से खरीदे गये सामानों की रसीदें बरामद की हैं। एएसपी ने बताया कि घटना का अनावरण करने के लिए पुलिस टीम को एसपी की ओर से पच्चीस हजार रूपये नकद पुरस्कार से नवाजा जा रहा है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में स्वाट टीम प्रभारी निरीक्षक वीरेन्द्र यादव, स्वाट उपनिरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह, स्वाट आरक्षी पंकज सिंह, विपिन मिश्रा, अतुल त्रिपाठी, इन्द्रजीत यादव, अजय पटेल व धाता थानाध्यक्ष अर्जुन सिंह शामिल रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.