ेरसोइयों का मानदेय का समय से किया जाये भुगतान-जिलाधिकारी

– जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित
न्यूज वाणी ब्यूरो
हमीरपुर। मिड डे मील योजना के अंतर्गत जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी की बैठक जिलाधिकारी डॉ ज्ञानेश्वर त्रिपाठी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि मिड डे मील योजना के अंतर्गत रसोइयों के मानदेय का समय से भुगतान किया जाए, उसको लंबित ना रखा जाए। उन्होंने कहा कि मिड डे मील के अंतर्गत छात्रों को दिए जाने वाला भोजन अच्छी क्वालिटी का पौष्टिक होना चाहिए। भोजन , मौसमी फल, दूध आदि निर्धारित शेड्यूल के अनुसार दिया जाए। फल वितरण, एलपीजी कनेक्शन के व्यय, बर्तन उपकरण में किये गए व्यय तथा मिड डे मील योजना के अंतर्गत होने वाले अन्य व्यय का उपभोग प्रमाण पत्र दिया जाए। उन्होंने कहा कि सभी खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा रसोइयों का श्रम योगी मानधन योजना में पंजीकरण कराया जाए। इस हेतु सभी खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा रसोइयों के साथ एक बैठक भी कर ली जाए। उन्होंने कहा कि मिड डे मील योजना में कोई ग्राम प्रधान यदि असहयोग करें तो उसको तत्काल संज्ञान में लाया जाए। कहा कि खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा शिक्षण कार्य तथा मिड डे मील योजना के कार्यों का पर्यवेक्षण किया जाए तथा उसकी आख्या उपलब्ध कराई जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रेरणा एप के सत्यापन हेतु सभी एसडीएम व बीडीओ द्वारा इसको डाउनलोड करके इसके माध्यम से जांच की जाए। उन्होंने कहा कि खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा मिड डे मील की रसोइयों को खाद्य सुरक्षा के विषय में प्रशिक्षित किया जाए। उन्होंने कहा कि स्कूल कैंपस को सभी सुविधाओं से आच्छादित किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसे आंगनबाड़ी केंद्र जो विद्यालय या उसके अतिरिक्त कक्ष में ही चल रहे हैं उनमें विद्युत की व्यवस्था संबंधित विद्यालय द्वारा ही की जाए, जहां पर आंगनबाड़ी केंद्र अलग से संचालित है वहां पर आईसीडीएस विभाग द्वारा विद्युत कनेक्शन लगवा लिया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि स्कूल अथवा उसके आसपास प्रत्येक ग्राम पंचायत में खेल का मैदान विकसित किया जाए। पाक कला प्रतियोगिता के लिए सभी विकास खंडों से रसोइयों का चयन कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा ऑपरेशन कायाकल्प के द्वारा स्कूलों में पुरुष व महिला हेतु अलग-अलग शौचालय ,बाउंड्रीवाल निर्माण, खेल का मैदान आदि विकसित कराया जाए तथा विद्यालय में जल की उपलब्धता हेतु पानी की टंकी की व्यवस्था कराई जाए। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी आरके सिंह, पीडी चित्रसेन सिंह, डीडीओ विकास, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सतीश कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी रामजतन यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुरजीत सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी तथा सभी खंड शिक्षा अधिकारी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.