– किसानों की समस्याओं के लिए अब सड़क पर उतरना जरूरी- बाजीराव खाडे
न्यूज वाणी ब्यूरो
कौशांबी। जिले में कांग्रेस द्वारा चलाए जा रहे किसान जन जागरण अभियान के तहत मंगलवार को पार्टी के राष्ट्रीय सचिव बाजीराव खाड़े ने मंगलवार को मंझनपुर विकास खंड के रामपुर बसोहोरा गांव में किसान चैपाल लगाई और किसानों की समस्याओं को सुना।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हरदम किसानों की समस्याओं को लेकर आवाज उठाती रही है। आज देश में जो भी किसान हितकारी योजनाएं चल रही हैं। वह कांग्रेस की ही देन है। इस मौके पर उन्होंने किसानों का आवाहन करते हुए कहा कि अब वह समय आ गया है कि किसानों को अपनी समस्याओं को लेकर खुद भी सड़क पर उतरना होगा। उन्होंने बताया कि आगामी 3 मार्च को पार्टी सभी तहसील मुख्यालयों में ज्ञापन किसानों की समस्याओं को लेकर देगी। उन्होंने गांव के किसानों से तहसील परिसर में पहुंचकर ज्ञापन देने का आवाहन किया। इस मौके पर प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष अरुण विद्यार्थी, कार्यक्रम कोऑर्डिनेर्ट आशीष पांडे, तलत अजीम, आशीष कुमार मिश्रा पप्पू, वेद प्रकाश पांडे, देवेश श्रीवास्तव, कौशलेश द्विवेदी, अजय पांडे, शशि प्रताप त्रिपाठी, मुमताज अहमद, बरसाती लाल पांडा, अभिषेक सरोज, शाहिद सिद्दीकी, कमलेश श्रीवास्तव, मिसबाउल एन, उज्ज्वल शुक्ला, अमिता सिंह, निधि त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।
Next Post