– निःशुल्क हवा, स्वच्छ पेयजल, शौचालय की सुविधाएं हैं अनिवार्य
विष्णु सिकरवार, दीपू वर्मा/न्यूज वाणी ब्यूरो
आगरा। धौलपुर जिले में शहर सहित कस्बाई क्षेत्रों में हाइवे व लिंक रोड के सहारे पेट्रोल पंप लगे हुए हैं। पेट्रोल पम्पों पर स्वच्छ पेयजल, शौच व वाहनों के टायर में हवा भरने के इंतजाम अनिवार्य हैं। लेकिन जिले के ज्यादातर पेट्रोल पंपों पर यह इंतजाम नहीं है। शहरी क्षेत्र के कुछ पम्पों पर ये सब सुविधाएं हैं भी तो उनका फायदा नहीं मिल पाता है। ऐसे में लोगों को रात के समय अगर इन सुविधाओं की आवश्यकता पड़ती है तो उन्हें यहां-वहां भटकना पड़ता है। सभी पेट्रोल कंपनियों के पेट्रोल पंप पर आम लोगों के लिए ट्यूब में हवा, शुद्ध पेयजल और शौचालय के इंतजाम जरूरी हैं। ऐसा इसलिए है ताकि दूर-दराज के रास्तों या फिर रात के समय जब किसी व्यक्ति को इन चीजों की जरूरत पड़े तो सभी सुविधाएं पेट्रोल पंप पर उपलब्ध हो सकें। लेकिन पेट्रोल पंप संचालकों द्वारा ऐसा नहीं किया जाता।
कंपनियों को दिखाने के लिए लगाए उपकरण
पेट्रोल पंप संचालकों ने अपनी कंपनियों और प्रशासन को दिखाने के लिए पेट्रोल पंप पर हवा के लिए मशीन, पानी के लिए वाटर कूलर तो लगा लिए हैं। लेकिन आम लोगों के पहुंचने पर उन्हें यही बताया जाता कि ये उपकरण खराब हैं। वहीं शौचालय उपयोग में नहीं हैं। इसके बावजूद पेट्रोल पंप संचालक पेयजल की सुविधा दे भी दें, लेकिन हवा की सुविधा नहीं देते। इसके लिए उन्हें एयर फिलिंग मशीन पर अलग-अलग शिफ्टों में तीन कर्मचारियों की नियुक्ति करनी पड़ती है। इसमें उन्हें पैसे खर्च करने होते हैं। यही वजह है कि पेट्रोल पंप संचालक सुविधाएं देने के नाम पर कतराते हैं।
इनकी होती है जिम्मेदारी
पेट्रोल पंपों पर यह सुविधाएं लोगों को मिल रही हैं या नहीं यह देखने के लिए संबंधित कंपनियां समय-समय पर सर्वेयर अधिकारियों को यहां भेजती हैं। इसके अलावा आपूर्ति विभाग और जिला प्रशासन भी इन सुविधाओं की निगरानी करता है। शिकायत मिलने पर वह कार्रवाई भी करता है। लेकिन देखने में आया है कि संबंधित कंपनी से जब कोई सर्वेयर टीम या जिला प्रशासन अधिकारी जांच के लिए आते हैं तो थोड़े समय के लिए सभी सुविधाओं को सुचारू कर देते हैं और कार्रवाई से बच जाते हैं।
Prev Post
Next Post