पट्टो की शिकायत पर जांच करने पहुंचे एसडीएम

– ग्रामीणो ने प्रधान पर लगाये 15 हजार रूपये लेकर पट्टे करने का आरोप
विष्णु सिकरवार/न्यूज वाणी ब्यूरो
आगरा। तहसील खेरागढ में अपात्रो को प्रधान द्वारा पट्टा आवंटन किए जाने की शिकायत पर मंगलवार को उप जिलाधिकारी अमरीश कुमार बिंद पहुंचे। जंहा ग्रामीणों ने प्रधान पर रुपये लेकर पट्टा करने के आरोप लगाए हैं।
खेरागढ क्षेत्र के कुकन्डई ग्राम पंचायत के गांव डूगरवाला में शिकायतकर्ता गजराज सिंह पुत्र महावीर सिंह की शिकायत पर मंगलवार को उपजिलाधिकारी अम्बरीश कुमार बिन्द पहुचे। जंहा कई दर्जन ग्रामीणो ने ग्राम प्रधान डूगरवाला पर पंद्रह हजार रूपये लेकर आपात्रो को पट्टे देने का आरोप लगाया है। ग्रामीणो का कहना है कि प्रधान ने लेखपाल से साठ गाठ कर 21 अपात्रो लोगो को पट्टे कर दिये है। जबकि पात्र लोग भटक रहे हैं। उपजिलाधिकारी अमरीश कुमार बिन्द ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। दोषियों पर कार्यवाही की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.