नोडल अधिकारी ने बैठक लेकर योजनाओं की जानी हकीकत

– अष्टभुजा के ऊपर बन रहे रोपवे का किया निरीक्षण
न्यूज वाणी ब्यूरो
मीरजापुर। प्रदेश महानिदेशक पर्यटन/जनपद के नोडल अधिकारी एनजी रवि कुमार द्वारा अष्टभुजा गेस्ट हाउस पर जनपद भम्रण के दौरान बैठक कर जानकारी ली गयी। शासन की प्राथमिकता में 18 बिन्दुओ पर शासन के मंशा के अनुरुप कार्यवाही किये जाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिसमे गौ आश्रय स्थलो की सुचारु व्यवस्था, आयुष्मान भारत योजना से प्राइवेट व सरकारी अस्पतालो का सम्बध किया जाना, राशन वित्तरण की शिकायतों को गंभीरता से लिया जाना, स्वस्छ भारत के अंतर्गत बने शौचलायों की गुणवक्ता का सत्यापन, स्वच्छ पेयजल योजना के अन्तर्गत हैण्डपम्पों का सत्यापन कराकर ठीक किया जाना, कन्या सुमंगला योजना व प्रधानमंत्री सम्मान योजना का बेहतर क्रियान्यवन आदि के दिशा निर्देश दिये गये। तदोपरान्त नोडल अधिकारी द्वारा विन्ध्यांचल अष्टभुजा के उपर बन रहे रोप-वे का निरीक्षण किया। संबंधित कार्यदायी एजेंसी से कहा गया कि यात्रियों के सुविधा के लिए बैठने आदि व्यवस्था तथा सुन्दरीकरण भी कराया जाये। इसके बाद विन्ध्यांचल पक्का घाट पर निर्माणाधीन घाटों का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक नगर, उपजिलाधिकारी, जिला विकास अधिकारी, संख्याधिकारी अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.