मनोनीत पदाधिकारियों का स्वागत कर दिलायी शपथ
न्यूज वाणी ब्यूरो
फतेहपुर। उद्योग व्यापार मण्डल नहर कालोनी में संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा ने सूक्ष्म व्यापार करने वाले पथ विक्रेता के हितों के अंतर्गत पथ विक्रेता संगठन का गठन किया। जिसमें पथ विक्रेता संगठन के अध्यक्ष पद पर अंशू त्रिपाठी, महामंत्री मो0 शकील, कोषाध्यक्ष मो0 इरफान, प्रवक्ता शिवम मौर्या, मीडिया प्रभारी मो0 इसरार, उपाध्यक्ष मो0 शमीम, मंत्री रचित कुमार, संगठन मंत्री पंकज शुक्ला, संयोजक संरक्षक मो0 अफसान को माला पहनाकर संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा ने मनोनीत किया। साथ ही पद एवं निष्ठा की शपथ दिलाते हुये एकता के सूत्र में बंधने व एक दूसरे को एकता में पिरोते व्यापार हित व सम्मान की रक्षा हेतु शपथ दिलाई।
संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियो को बधाई देते कहा कि शहर के विभिन्न फुटपाथ पर पथ विक्रेता अपना सूक्ष्म व्यापार करके अपना व अपने परिवार का जीवन यापन अत्यंत कठिनाई पूर्ण करता है। ऐसे में अनेक बार शासन-प्रशासन जबरन पथ विक्रेताओं के सूक्ष्म व्यापार को हटाकर बेरोजगार बना देता है। इस वजह से उनका भविष्य अधर पर लटक जाता है। युवा अध्यक्ष सेराज अहमद खान ने कहाकि शासन-प्रशासन पथ विक्रेताओं के हितों हेतु सार्थक कदम उठाते हुये पथ आवंटन के साथ अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराए। ताकि पथ विक्रेता अपना सूक्ष्म व्यापार करके अपना जीवन यापन कर सके। नवनियुक्त अध्यक्ष अंशू त्रिपाठी ने कहा किसी भी पथ विक्रेता व्यापारी का उत्पीड़न बर्दाश्त नही किया जायेगा। एकजुट होकर अपने जीवन यापन हेतु अपना अधिकार मांगने हेतु आवयश्कता पड़ने पर संघर्ष करने से पीछे नही रहेंगे। सर्वसम्मति से तय हुआ कि 14 फरवरी को उद्योग व्यापार मण्डल के नेतृत्व में पथ विक्रेता संगठन जिलाधिकारी को मांगपत्र देते अपने व्यापार स्थल के आवंटन की मांग करेगा। इस मौके पर युवा महामंत्री गुरुमीत सिंह, अर्पित पाल पथ विक्रेता, इनायत उल्ला साहेब आलम, रमा शंकर, आफताब, परवेज आलम, महेश कुमार, अभिषेक सिंह, राम मौर्या, शिवबाबू गुप्ता, राज शर्मा, जफर हुसैन, तरुण निषाद, उमेश गुप्ता, सलीम, आलम, रजा अहमद आदि मौजूद रहे।