सन्नाटे में रहे आरओ, 37 ने लिए पर्चे

फतेहपुर : सोमवार को चौथे चरण की नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई। जिले की छह विधान सभाओं के लिए एक भी प्रत्याशी ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया। यह बात अलग है कि दलीय व निर्दल प्रत्याशियों के नाम से अलग-अलग विधान सभाओं के लिए कुल 37 पर्चे रिटर्निंग आफीसर ने प्रत्याशियों के लिए जारी किए। नामांकन के पहले दिन से ही कलेक्ट्रेट में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही। कलेक्ट्रेट पूरी तरह से खाकी की निगरानी में रहा। पल-पल की जानकारी जरिए दूरभाष एसपी बलिकरन यादव लेते रहे। जबकि सीओ समर बहादुर पुलिस दल के साथ कलेक्ट्रेट परिसर में मौजूद रहे। जहानाबाद विधान सभा के नामांकन के लिए डीएम कोर्ट में डीडीसी राम ¨सह के नेतृत्व में एआरओ व कर्मचारी पर्चा दाखिला का इंतजार करते रहे। यहां केवल चार प्रत्याशियों के नाम से पर्च लिए गए। जबकि बिंदकी विधान सभा के पर्चा दाखिला के लिए एसडीएम कोर्ट में आरओ सत्य प्रकाश, फतेहपुर विधान सभा के पर्चा स्वीकार करने के लिए एडीएम कोर्ट में आरओ अभिनव रंजन श्रीवास्तव, अयाह शाह विधान सभा के पर्चा स्वीकार करने के लिए एजी स्टाम्प कोर्ट में आरओ छत्रपाल, हुसेनगंज विधान सभा के पर्चा स्वीकार करने के लिए एएसडीएम कोर्ट में आरओ भवनेश वर्मा और खागा विधान सभा के पर्चे लेने के लिए डीडीडी कोर्ट में आरओ अवनीश राय अपने अपने विधान सभा के एआरओ व कर्मचारियों के संग बैठे रहे। यहां कोई पर्चा दाखिल नहीं हुआ। केवल प्रत्याशियों के लिए पर्चा जारी हुए।
……….
जारी किए गए पर्चों की स्थिति
विधान सभा पर्चा
जहानाबाद 04
बिंदकी 03
फतेहपुर 11
अयाह-शाह 10
हुसेनगंज 08
खागा 01
…….
यहां-यहां से रास्ते रहे बंद
– कलेक्ट्रेट जाने वाले सभी रास्ते पुलिस की निगरानी में रहे। पटेल नगर व विद्यार्थी चौराहे में जहां मुख्य बैरियर लगाकर बड़े वाहनों का आवागमन रोका गया तो विकास भवन व कचेहरी गेट पर बैरियर लगाकर केवल पैदल अंदर जाने की अनुमति दी गयी। जबकि हर विधान सभा के लिए बनाए गए नामांकन कक्ष के गेट पर भी पहरा रहा। पटेलनगर के बैरियर से दो पहिया वाहनों के रोकने पर कई लोगों से पुलिस की झड़प होती रही। अधिवक्ताओं ने कहा कि कचेहरी जाने के लिए किसी को रोका नहीं जाना चाहिए।
………..
डीएम ने किया निरीक्षण
– जिला निर्वाचन अधिकारी सेल्वा कुमारी ने सभी नामांकन कक्षों व बाहर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने सभी विधानसभाओं के आरओ को निर्देश दिया कि नामांकन में आयोग के नियमों का शत-प्रतिशत पालन किया जाए। नामांकन प्रक्रिया समाप्त होते ही आयोग की बेवसाइड में सब ऑनलाइन कर दिया जाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.