न्यूज वाणी ब्यूरो
फतेहपुर। नगरीय विकास समिति के तत्वाधान में दो दिवसीय विशान निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में नेत्र रोग से पीडित मरीजों का नेत्र परीक्षण कर मोतियां बिन्द का आपरेशन कुशल चिकित्सकों द्वारा जिला नेत्र चिकित्सालय में किया जा रहा है। नेत्र शिविर में कुल 1166 मरीजो का पंजीयन हुआ हैं। जिसमें प्रथम दिन लगभग 300 मरीज अभी तक आ चुके है। जिसमें मोतियाबिन्दु से पीडित मरीजों की छटनी कर आपरेशन कराया जा रहा है। नगरीय विकास के सचिव/प्रबन्धक हाजी रजा ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भाति इस वर्ष भी हमारी समिति के द्वारा मरीजों व तीमारदारों के रहने व खान की व्यवस्था समिति द्वारा की जा रही है। समिति के कार्यकर्ता मरीजो को एकत्रित कर लाने ले जाने के साथ उनकी देखभाल कर रहे है व चिकित्सकों द्वारा बतायी जा रही सामग्री भी समिति के द्वारा उपलब्ध करायी जा रही है। समिति के कोषाध्यक्ष दीपक कुमार डब्लू ने बताया कि समिति द्वारा मरीजों की सुविधा का पूरा ख्याल रखा जाता है। मरीजों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो इसलिये मरीजों को चिकित्सालय तक पहुचाने के लिये समिति द्वारा साधन की व्यवस्था भी की गयी है। जिला नेत्र चिकित्सालय की पूरी टीम का भरपूर सहयोग मिल रहा है। वही समिति के कार्यकर्ता व पदाधिकारी पूरी तन्मयता के साथ मरीजों को दूध, दलियां व अन्य बतायी गयी सामग्री समय से उपलब्ध करा रहे है। वही तीमारदारों की भी खाने की व्यवस्था समिति के द्वारा की गयी है। आज और कल दो दिन मरीजों के आपरेशन होगे। यदि कोई पीडित व्यक्ति छूट जाता है तो समिति से सम्पर्क करने पर उसका भी आपरेशन कराया जायेगा। उक्त कार्यक्रम में समिति के संरक्षक प्रभात पटेल, मुख्य रूप से मो0 अयाज उर्फ राहत, ऐनुल आबदीन उर्फ हुमयु, अम्बर जाफरी, मो0 अहमद, रामसिंह पटेल, भानु पटेल, भोले नवाब, गोपाल रस्तोगी, नवाब भाई आदि सैकडो कार्यकर्ता तीमारदारी में लगे रहे।