काशीपुर में महाशिवरात्रि भंडारों पर पाबन्दी से भड़के लोग

न्यूज वाणी ब्यूरो/मुमताज मंसूरी
काशीपुर/उत्तराखंड। महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर बेलजुड़ी पुल से चैती तक भंडारों पर पुलिस प्रशासन द्वारा लगायी गयी रोक के विरोध में आज लोगों ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। पुलिस प्रशासन द्वारा कांवरियों के स्वागत के लिये लगाये जाने वाले भंडारों पर रोक लगाने से यहाँ लोग भड़क गए हैं। इसके विरोध में आज तमाम लोगों ने एस डी एम सुंदर सिंह को ज्ञापन देकर भंडारों पर रोक लगाने के निर्णय को वापस लेने की मांग की है।
यहाँ बता दें कि काशीपुर में फ्लाईओवर का निर्माण कार्य चल रहा है जिसके चलते नगर में यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है। पुलिस प्रशासन ने महाशिवरात्रि पर्व पर कांवड़ियों के नगर आगमन पर पुराने मार्ग में परिवर्तन करते हुए नए मार्ग निर्धारित कर रास्ते में लगने वाले भंडारों पर रोक का आदेश दिया था। साथ ही भंडारे के आयोजन के लिए आयोजकों को पुलिस से स्वीकृति भी लेनी होगी।
पुलिस प्रशासन के इस निर्णय को लोगों ने आस्था पर चोट बताया है। सोशल मीडिया पर अनेक लोगों ने भंडारों पर लगी ये पाबन्दी खत्म करने की मांग की है। खास बात ये है कि अनेकों मुस्लिम युवाओं ने भी सोशल मीडिया पर प्रशासन की पाबंदी का खुल कर विरोध किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.