सेना भर्ती में चित्रकूट, महोबा व कानपुर देहात के युवाओ में दिखा उत्साह

– जनपद के युवाओ की अग्निपरीक्षा आज
न्यूज वाणी ब्यूरो
फतेहपुर। सेना भर्ती रैली के अगले क्रम में गुरुवार को चित्रकूट, महोबा व कानपुर देहात जनपद के पंजीकृत 4989 अभ्यर्थियों में से 3226 ने प्रतिभाग किया। जिसमे जीडी ग्रेड में 1950, टेक्निकल में 176, क्लर्क में 219 समेत अन्य वर्गों के अभ्यर्थीयो ने प्रतिभाग किया। जबकि दौड़ में 362 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया। भर्ती अधिकारी कर्नल आशुतोष मेहता कर्नल विनय बाजपई के अनुसार दौड़ में सफल उम्मीदवारों की फिटनेस व नाप होने के बाद मेडिकल कराया जायेगा। तत्पश्चात उन्हें लिखित परीक्षा पास करने के बाद सैनिक के रूप में शामिल कर सेना की शाखाओं में प्रशिक्षण के लिये भेजा जायेगा।
सेना भर्ती में शामिल होने के लिये तीनो जनपदों के युवाओ में गजब का उत्साह देखते बना। सेना में शामिल होने के लिये आये युवाओ को रात्रि में भर्ती स्थल में प्रवेश देने के बाद उनके दस्तावेजों की जांच के उपरांत सुबह सात बजे रेस कराई जाती है। रेस में असफल उम्मीदवारों को गंगा नगर साइड से बाहर निकलने का रास्ता दिया गया है। सेना भर्ती के अगले चरण में कल (आज) जनपद के अभ्यर्थियों की अग्नि परीक्षा होनी है। भर्ती जनपद होने के जनपद से जनपद के युवाओ को दो दिन भर्ती का मौका दिया जायेगा। वहीं सेना भर्ती के नाम पर ठगी करने एव रैकेट चलाने वालों पर सेना की इंटेलिजेंस के साथ ही स्थानीय खुफिया इकाई भी टोह लेती रही। सेना भर्ती में शामिल होने वाले युवाओ को लाने ले व जाने के लिये भर्ती जनपदों के मार्गों पर रोडवेज द्वारा अतिरिक्त बसे लगाई गयीं है। जबकी जनपद में कई अन्य ट्रेनों का ठहराव भी दिया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.