बौर जलाशय में माउंटेन टैरेन्ट बाइक रेस का शुभारम्भ

महेंद्र पाल मौर्य/न्यूज वाणी ब्यूरो
रूद्रपुर/गदरपुर। यूएस कार्निवाल 2020 के अन्तर्गत हरिपुरा बौर जलाशय को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने व हरिपुरा बौर जलाशय का नाम वाटर स्पोर्टस के क्षेत्र में विश्व के मानचित्र में लाने हेतु प्रयास किये जा रहे है। आज मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा बौर जलाशय में 24 किमी0 माउंनटेन टैरेन्ट बाइक रेस को झण्डी दिखाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। उन्होने कहा बौर जलाशय में पर्यटन की अपार सम्भावनाये है। इस अवसर पर कर्नाटक, हिमांचल प्रदेश, दिल्ली व उत्तराखण्ड के प्रतिभागियो द्वारा भाग लिया गया। माउंनटेन टैरेन्ट बाइक रेस 15 पुरूष व 05 महिलाओं द्वारा भाग लिया गया। पुरूष वर्ग में कमल राज कर्नाटका को प्रथम, एडोनिस कटगंपो कर्नाटका को द्वितीय व विजय प्रकाश हिमांचल को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। महिला वर्ग में उत्तराखण्ड की पूनम खोलिया को प्रथम, कर्नाटका की करीन मार्शल का द्वितीय व उत्तराखण्ड की आरती को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। प्रतियोगिता में 12 वर्ष 6 माह के नैनीताल निवासी शिवांस साह द्वारा भी भाग लिया गया। प्रतियोगिता में साइकिल फैडरेशन आॅफ इण्डिया के उप सचिव प्रभात चन्द्र पाण्डेय, निकास किरौला, विजयी पाठक, आशीष रस्तोगी, साहसीक पर्यटन अधिकारी कीर्ति आर्या सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.