जिला न्यायालय की बढ़ी सुरक्षा, बम डिस्पोजल दस्ते ने की चेकिंग

न्यूज वाणी ब्यूरो
मथुरा। लखनऊ सीजेएम कोर्ट में हुए बम धमाके के बाद जिला न्यायालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। हर आने जाने वाले व्यक्ति पर पैनी नजर रखी जा रही है। वहीं बम डिस्पोजल दस्ता ने न्यायालय परिसर की गहनता से चेकिंग की।
गुरुवार को लखनऊ के सीजेएम कोर्ट में हुए बम धमाके के बाद प्रदेश के सभी न्यायालयों में सुरक्षा व्यवस्था सतर्क कर दी गई है। पुलिस न्यायालय परिसर से बाहर जाने वाले और न्यायालय परिसर में अंदर जाने वाले हर व्यक्ति पर पैनी नजर बनाए हुए हैं। हर आने जाने वाले व्यक्ति की कड़ी चेकिंग की जा रही है। वहीं जिला न्यायालय परिसर में जिले के आला अधिकारियों के द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया और न्यायालय परिसर को बीडीएस और डॉग स्कॉट की टीम ने बारीकी से चेक किया। सुरक्षा की दृष्टि से कोर्ट में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। वहीं संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है। जिला न्यायालय परिसर में वाहनों को भी बीडीएस की टीम ने चेक किया और अंदर आने और जाने वाले वाहनों पर रोक लगा दी गई है। कर्मचारी और वकीलों को चेकिंग के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है। चेकिंग के बारे में जानकारी देते हुए एसपी सिटी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि कोर्ट परिसर को बारीकी से जांचा गया है। ऐसी कोई चीज नहीं मिली जो आपत्तिजनक हो। पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। डीडीएस, डॉग स्क्वाड टीम के साथ साथ फायर विभाग के अधिकारी भी चेकिंग में शामिल रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.