न्यूज वाणी ब्यूरो
मथुरा। थाना सदर बाजार क्षेत्र की रहने वाली नीतू गौस्वामी का बैंक अकाउंट घीया मंडी में स्थित भारतीय स्टेट बैंक में है। जिसका क्रेडिट कार्ड जारी किया हुआ है। लेकिन महिला इन सब चीजों से बचने के लिए इस क्रेडिट कार्ड को ब्लॉक करवाना चाहती थी। जिसकी शिकायत को लेकर वह 10-2-2020 को भारतीय स्टेट बैंक घीया मंडी में पहुंची और वहां से क्रेडिट कार्ड को ब्लॉक कराने के लिए दो भारतीय स्टेट बैंक हेल्पलाइन नंबर दिए। जिस पर महिला ने 11 फरवरी को शिकायत की और फिर भारतीय स्टेट बैंक हेल्पलाइन नंबर से 12 फरवरी को महिला के पास फोन आता है और फिर कुछ मोबाइल से प्रोसेसिंग कराने की बात कहकर महिला को 15 मिनट तक उलझा जाए रखा। महिला ने अपने सारे जरूरी ओटीवी पासवर्ड उस व्यक्ति को दे दिए और फिर महिला के खाते से 71 हजार निकाल लिए। फोन काटने के बाद महिलाओं को पता चला कि उसकी खाते से 71 हजार रुपए निकल गए हैं और फिर बाद में फोन काट दिया। जिसकी शिकायत को लेकर महिला थाने पहुंची है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज करने की बात कही है। महिला ने बताया कि 11 फरवरी को हेल्पलाइन नंबर फोन करने के बाद उस पर एसबीआई बैंक लिखा आ रहा था और फिर 12 फरवरी को पुनः उसके पास फोन आया। उस पर भी एसबीआई लिखा हुआ था मैंने उन पर विश्वास कर लिया और ओटीपी पासवर्ड उनको बता दिया। निरंतर पुलिस ऐसे मामलों को देखते हुए लोगों को जागरूक कर रही हैं लेकिन साइबर क्राइम करने वाले लोग कहीं ना कहीं किसी भी तरह से लोगों को गुमराह कर उनके बैंक खातों से पैसे निकाल लेते हैं। ऐसे में हमें और आपको जागरूक होने की आवश्यकता है।