डीएम ने सीएचसी, प्राथमिक विद्यालय व आंगनबाड़ी केन्द्र का किया औचक निरीक्षण

विष्णु सिकरवार/न्यूज वाणी ब्यूरो
आगरा। जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्र एवं प्राथमिक विद्यालय घमौटा, बरौली अहीर का निरीक्षण किया गया। उन्होंने उपस्थित अध्यापकों को बच्चों को अच्छी शिक्षा एवं मिड-डे-मिल के अन्तर्गत पौष्टिक एवं शुद्ध आहार नियमित देने के निर्देश दिए। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फतेहाबाद के निरीक्षण के दौरान मरीजों को बेहतर उपचार की सुविधा उपलब्ध कराने एवं परिसर, वार्ड व शौचालय को साफ-स्वच्छ रखने तथा एमओआईसी के कार्यालय कक्ष हेतु प्रस्तावित निर्माण कार्य को शीघ्र प्रारम्भ कराने के निर्देश दिए। उन्होंने स्टॉफ नर्स मनीष पाठक के अनुपस्थित होने एवं कार्य संतोषजनक न पाये जाने पर वेतन रोकने एवं पूर्व में बीसीपीएम यासीन खान का रूका हुआ वेतन जारी करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने तहसील फतेहाबाद के निरीक्षण के दौरान परिसर की समुचित सफाई व्यवस्था एवं प्राप्त बजट के अनुसार स्टाफ क्वार्टर बनवाने तथा समस्त अधिकारी व कर्मचारी की नाम पट्टिका टेबल पर रखने के निर्देश दिए। उन्होंने आईजीआरएस के अन्तर्गत प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने विकास खण्ड फतेहाबाद के निरीक्षण के दौरान विकास खण्ड परिसर व ग्राम की सड़कों के दोनो ओर प्रतिबन्धित पालिथीन को उठवाकर सफाई करवाने एवं परिसर में शौचालय बनवाने व ऑपरेशन कायाकल्प कार्यक्रम के अन्तर्गत समस्त कार्यों को प्राथमिकता पर कराने के निर्देश दिए। उन्होंने विकास खण्ड पिनाहट के निरीक्षण के दौरान परिसर में गिरासु भवन को ध्वस्त करने एवं ओपेन जीम, खेल का मैदान व तालाब की खुदाई हेतु कार्यवाही करने तथा साफ-सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.