न्यूज वाणी ब्यूरो मथुरा। गोवर्धन मथुरा मार्ग की जर्जर हालत से परेशान क्षेत्रवासियों ने कई बार प्रशासन को मार्ग को दुरुस्त कराने का निवेदन किया है। कई बार ज्ञापन भी दिए जा चुके हैं लेकिन प्रशासन अपनी परेशानी और मजबूरियों का हवाला देकर कई सालों से गोवर्धन मथुरा मार्ग के निर्माण को टालता चला आ रहा है। रुड़की जर्जर हालत के कारण कई बार इस पर हादसे भी हो चुके हैं लेकिन शासन-प्रशासन के वायदे जब खोखले नजर आने लगे तो क्षेत्र के लोगों ने ही अलग तरीके की मुहिम छेड़ दी है। लोग अब खुद ही फावड़े और परात लेकर रोड के आसपास की मिट्टी को उठाकर रोड के गड्ढों में डाल रहे हैं और गड्ढों की मरम्मत कर रहे हैं। उनकी इस मुहिम में तमाम समाजसेवी यहां तक कि दिव्यांग भी शामिल है। जिनका कहना है कि सरकार कुछ नहीं कर रही तो हम हाथ पैर से लाचार जरूर हैं लेकिन दिमाग से नहीं हमने खुद ही इन गड्ढों को भरने का फैसला किया है। उनकी इस मुहिम की सराहना बाहर से आने वाले तमाम श्रद्धालु भी कर रहे हैं। देखना होगा प्रशासन इनकी मुहिम से सीख लेकर कब गोवर्धन मथुरा मार्ग की सुध लेता है।