पुलवामा में शहीद जवानों को दिव्यांगों ने दी श्रद्धांजलि

न्यूज वाणी ब्यूरो बिंदकी/फतेहपुर। एक वर्ष पहले जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों के हमले से 40 सेना के जवान शहीद हुए थे। उनकी प्रथम बरसी में अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद दिव्यांग कल्याण सहायता समिति ने एक कार्यक्रम आयोजित कर अमर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
नगर के तहसील के पीछे नई बस्ती में अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद दिव्यांग कल्याण सहायता समिति के तत्वाधान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें 1 वर्ष पहले जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों के हमले से शहीद हुए 40 जवानों को याद किया गया। उन्हें श्रद्धा सुमन भी अर्पित किया गया। इस मौके पर अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद दिव्यांग कल्याण सहायता समिति के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार मिश्रा ने कहा कि निश्चित रूप से देश के जवानों ने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों को न्योछावर कर दिया था। इससे बड़ी बात क्या हो सकती है। निश्चित रूप से जब तक सूरज चांद रहेगा देश ऐसे शहीदों को जरूर याद रखेगा। इस मौके पर अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद डिजाइन कल्याण सहायता समिति के मयादीन हरिश्चंद्र रमजान राकेश कुमार सुमित पांडे पीयूष कुमार ज्ञान सिंह विष्णु गुप्ता शिव कुमार केशव प्रसाद शिवम सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.