हुसैनगंज/फतेहपुर। आगामी होली त्योहार के मद्देनजर शासन के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग की टीम ने चलाया विशेष चेकिंग अभियान, किराना व मिठाई की दुकान से लिए गए कई नमूने। सातमील व हुसैनगंज में किराना व मिठाई की दुकान से लिए गए 35 नमूने, 10 सैम्पल सही पाए गए, बांकी नमूने जाँच में हुए फेल,दुकानदारों को दी गई चेतावनी,मिलावट में करें सुधार नही तो होगी कार्यवाही।
हुसैनगंज थाना क्षेत्र में आज प्रदेश शासन के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग की टीम द्वारा खाद्य सामग्री में मिलावट करने वालो के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष चेकिंग अभियान में क्षेत्र के सातमील व हुसैनगंज कस्बे में किराना व मिठाई की दुकानों में खाद्य सामग्री के नमूने लिए और उन नमूनों को तुरंत सचल वैन (लैब) में के किए गए, जिनमे अधिकतर सैम्पल फेल हुए, हुसैनगंज क्षेत्र के दुकानदार खाद्य सामग्री में मिलावट कर लीगों के स्वास्थ के साथ खिलवाड़ कर रहे है। इसलिए यह अभियान चलाया जा रहा है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी-सदर,राम बाबू सोनकर ने बतायाकि सातमील व हुसैनगंज में किराना व मिठाई की 35 दुकानों से सैम्पल लिए गए। जिनमे करीब 10 सैम्पल कुछ सही पाए गए और बाकी नमूने जाँच में फेल हुए। जब मिठाई के सैम्पल लिया गया तो उसमें स्टार्च व कलर की मात्रा अधिक पाई गयी। दुकानदारों को सही खाद्य सामग्री बेंचने की चेतावनी दी गई। कई मिठाई की दुकानों में कई दिन पुरानी मिठाई पाई गई। उसे तुरंत हटाने के लिए कहा गया। मालूम हो कि आगामी मार्च माह में होली का त्यौहार आने वाला है दुकानदार बड़े पैमाने पर खाद्य सामग्री में मिलावट करते है जिसका प्रभाव लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ता है। लोग बीमार होते है। इसी को ध्यान में रखकर यह विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। टीम में रवि शेखर कुशवाहा, रत्नाकर सिंह, अरुण कुमार एवं जांच एनारिस्ट अरुण चैधरी शामिल रहे।