पथ विक्रेताओं की समस्याओं को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

न्यूज वाणी ब्यूरो फतेहपुर। पथ विक्रेताओं को व्यापार में आ रही दिक्कतों को लेकर शुक्रवार को उद्योग व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा। जिसमें जनहित में पथ विक्रेता व्यापारियों की समस्याओं का निदान कराये जाने की मांग की गयी।उद्योग व्यापार मण्डल के अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा की अगुवई में पथ विक्रेता कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा। जिसमें बताया कि विभिन्न स्थानों पर पथ विक्रेता अपना सूक्ष्म व्यापार करके अपना व अपने परिवार का जीवन यापन अत्यंत कठिनाईपूर्ण परिश्रम द्वारा करते हैं। अति निर्धन व्यापार करने वाले व्यापारी के पास सक्षमता न होने की वजह से निर्धन व्यापारी फुटपाथों में व्यापार करके अपने परिवार की परवरिश बच्चों की शिक्षा आदि करते हैं। स्थान का अधिकृत आवंटन न होने की वजह से इन सूक्ष्म व्यापारियों को आये दिन उजाड़ दिया जाता है। साथ ही अवमाननीय तरीके से उत्पीड़न किया जाता है। जिसकी वजह से सूक्ष्म व्यापार करके जीवन यापन चलाने वाले बहुतायत निर्धन व्यापारी बेरोजगार व असहाय हो जाते हैं। अनेक प्रकार की पीड़ाओं से ग्रसित बने रहते हैं। पथ विक्रेता व्यापारियों के सूक्ष्म व्यापार हेतु पथ स्थान का आवंटन कराया जाना अति आवश्यक है। ताकि अनेक यातनाओं से मुक्ति पाकर निर्धन सूक्ष्म व्यापार करने वाले पथ व्यापारी आवंटित स्थान पर अपना व्यापार करते सम्मानजनक तरीके से अपना व अपने परिवार का जीवन यापन कर सकें व राष्ट्र में अपनी भागीदारी का निर्वहन कर कसें। व्यापारियों ने पथ विके्रताओं की समस्याओं का शीघ्र निदान किये जाने की मांग की। इस मौके पर अंशु त्रिपाठी, इसरार, शिवम मौर्य, रमाशंकर, मो0 अफसान, परवेज आलम, अभिषेक सिंह, मो0 शकील, साहिबे आलम, मो0 शमीम, रचित शर्मा, महेश कुमार, मो0 आमिर, इदरीस खां, शिव बाबू गुप्ता, तरूण निषाद, जफर हुसैन, पंकज शुक्ल, इनायत उल्ला, सर्वेश कुमार, कल्लू गुप्ता, उमेश चन्द्र गुप्ता, इरफान आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.