अकरम अंसारी को मुक्त कराने को लेकर एमजी रोड किया जाम 

आगरा| फ़िरोज़ाबाद के अधिवक्ता अकरम अंसारी को अपहरणकर्ताओं के चुंगल से मुक्त कराए जाने की मांग को लेकर उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण जन संघ के पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार आज अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे तथा न्यायिक कार्य से विरत रहकर अधिवक्ताओं ने सिविल कोर्ट परिसर में प्रभातफेरी निकाली शहर के मुख्य मार्ग एमजी रोड को जाम कर रोड पर ही धरने पर बैठ गए तथा नारेबाजी की जिससे रोड पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई प्रशासन ने बमुश्किल समझा.बुझाकर जाम को खुलवाया तथा अधिवक्ताओं को आश्वासन दिया कि अपहृत अधिवक्ताओं को जल्द मुक्त करा लिया जाएगा हम अपहृत के काफी नजदीक हैं एसण्पी सिटी के आश्वासन पर अधिवक्ताओं ने 17 फरवरी तक आंदोलन को चेतावनी देते हुए स्थगित कर दिया। उन्होंने कहा है कि यदि दिनांक 17 फरवरी तक अधिवक्ता की घर वापसी नहीं हुई तो 18 फरवरी को कार्य से विरत रह कर बैठक कर आंदोलन की आगामी रणनीति तय की जाएगी जिसमें फिरोजाबाद के अधिवक्ताओं की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी तहसील बार एसोसिएशन फिरोजाबाद का एक बीस सदस्य प्रतिनिधिमंडल आगरा आया और आगरा के अधिवक्ताओं से मुलाकात की तथा आगरा और फिरोजाबाद के अधिवक्ताओं ने आंदोलन पर संयुक्त रूप से चर्चा की और एसपी सिटी से उनके कार्यालय पर मुलाकात की जिस पर अपहृत को जल्द मुक्त कराए जाने का आश्वाशन एसपी सिटी ने दिया कार्यक्रम की अध्यक्षता संयुक्त रूप से चौधरी अजय सिंहएके सी शर्माएमहेश बघेलएने की तथा संचालन भारत सिंह व विजय वर्मा ने किया अरुण पचौरी दुर्ग विजय सिंह भैया आंचल शर्मा डॉक्टर हरिदत्त शर्मा अमर सिंह कमल विद्याराम बघेल शिव कुमार सैनी राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल सत्येंद्र कुमार यादव चौधरी हरदयाल सिंह रामदत्त दिवाकर पीपी सिंह हेमलता आदि उपस्थित रहे वहीं फिरोजाबाद से आए प्रतिनिधिमंडल मैं अध्यक्ष मुनेंद्र पाल सिंह योगेंद्र सिंह सागर चरण सिंह यादव विजय प्रकाश यादव अशोक शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.