सियासी दौर के मद्देनजर पंचवर्षीय झोलियाँ भरने का सिलसिला चरमसीमा परए जमीने हो रही गड्ढो में तब्दील

-ये है सियासी जलवाए इनके आगे है सब कुछ हलवा
फतेहपुर| सूबे की सरकार इन दिनों खनन के खिलाफ भाषण बाजी में तत्पर एक ओर देश को अपराध मुक्त बनाने की बात कहते नजर आ रही है वहीं दूसरी ओर इसी सरकार के नुमाइंदे अपनी पंचवर्षीय झोली भरने में ऐसे मशरूफ हैए मानो उन्हें किसी बात की चिंता ही न होए शायद मन में इस बात का मलाल भी है कि पता नहीं अगली पंचवर्षीय में मौका मिले या ना मिले इसलिए इसी में सारी झोलियां भर ली जाए। योगी आदित्यनाथ की सरकार इन दिनों खनन पर रोक लगाना तो छोड़िए जनाब अपने ही नुमाइंदों द्वारा खनन का क्रियान्वयन कराती प्रतीत हो रही है।
जी हां अपने सियासी ताकत के बल पर योगी सरकार के नुमाइंदे खनन को लेकर मोटी रकम से अपनी पंचवर्षीय झोलियां भरने में जुटे हैं वही योगी सरकार उनकी मदद को लेकर पुलिस प्रशासन को इन मामलों में हस्तक्षेप ना करने हेतु कठोर आदेश से बांध रखा है ताकि अपने इस अवैध क्रियान्वयन का बिना किसी बाधा के संचालन करते रहे।
हाल ही में जनपद फतेहपुर के औंग थाना क्षेत्र के आशापुर ग्राम में ग्राम प्रधान द्वारा अवैध ढंग से मिट्टी का खनन करवाया जा रहा हैए जिसमें पीड़ित अभिलाष जो कि उसी गांव का निवासी है जिला अधिकारी को लिखित प्रार्थना पत्र द्वारा स्थिति से अवगत कराया। पीड़ित ने ग्राम प्रधान पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसके बने मकान के बगल से मिट्टी का अवैध रूप से खनन करवा कर लगभग 30 फीट का वृहत गड्ढा कर रहे हैंए जिससे अब तक किए गए खनन के फल स्वरुप उसके मकान की नींव तक खुल गई हैए मिट्टी भुरभुरी होने के कारण उक्त का मकान किसी भी समय ढह सकता है।
उपरोक्त शिकायत पत्र की सूचना पाते ही अपनी सियासी हेकड़ी को लेकर उक्त को डराया और धमकाया भी जा रहा है और दूसरी ओर उस प्रार्थना पत्र पर कोई ध्यान भी नहीं दिया जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.