नगर निगम क्षेत्र वार्ड नंबर 30 नया रसूलपुर गली नंबर 15 में पेयजल समस्या विकराल

-लगभग एक महीने से परेशानी.शिवसेना जिलाध्यक्ष ने कहा शिकायत के बाद बिल्कुल बंद किया पानी
-क्षेत्रीय नागरिकों का कहना पेयजल टैक्स लेने तो तुरंत आते पर व्यवस्था नहीं कराते
फिरोजाबाद, नगर निगम क्षेत्र वार्ड नंबर 30 नया रसूलपुर गली नंबर 15 में पेयजल समस्या उत्पन्न होने से क्षेत्रीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। क्षेत्रीय महिला पुरूष का कहना था पानी का टैक्स लेने तुरंत आ जाते हैं लेकिन पानी की व्यवस्था सुचारू नहीं। पूरा महीना लगभग होने जा रहा है परेशानी पेयजल को लेकर कम नहीं हो रही। पानी को बाल्टी लेकर घूम रहे हैंए खरीद कर पानी पीना पड़ रहा है
यहीं के निवासी शिवसेना जिलाध्यक्ष पंण् राजीव शर्मा का कहना था कि उनके द्वारा एक शिकायत की गई थी पानी न आने कीए उसके बाद दूसरे वार्ड के पार्षद आयेए एक गड्डा खुदवायाए उसके बाद पानी बिल्कुल आना बंद हो गया। गली में एक ट्यूबवैल भी है उसमें भी पानी नहीं आ रहा हैए यहां का नगर निगम प्रशासनए यहां की मेयरए पार्षद जनता की समस्याओं के लिये आंखे मूंद बैठे हुये हैंए जनता की ओर कोई ध्यान नहीं है
शिवसेना इसका विरोध करती हैए अगर जल्द ही समस्या का निदान न हुआ तो शिवसेना मेयर नूतन राठौर का पुतला दहन करेगी। यहां का नगर निगम कुम्भकर्णीय नींद में सो रहा है और गूंगा बहरा बनकर जनता की समस्याओं को दरकिनार कर रहा है। शिकायत करने के बाद पानी बंद होना इस बात का सूचक है,

Leave A Reply

Your email address will not be published.